ETV Bharat / state

बालाघाट: शहर में दौड़ रहे बिना रजिस्ट्रेशन के ओवरलोड वाहन, जिला प्रशासन कर रहा अनदेखी

जिला प्रशासन की लापरवाही का आलम ये है कि बिना रजिस्ट्रेशन, बिना किसी फिटनेश के ओवरलोड ट्रक और बसें रोजाना शहर में दौड़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा गुरुवार को देखने मिला जब लकड़ी से भरा एक ट्रक ओवरलोड होने की वजह से एक साइड से झुक गया.

बिना रजिस्ट्रेशन के ओवरलोड वाहन,
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 11:38 PM IST

बालाघाट। जिला प्रशासन की लापरवाही का आलम ये है कि बिना रजिस्ट्रेशन, बिना किसी फिटनेश के ओवरलोड ट्रक और बसें रोजाना शहर में दौड़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा गुरुवार को देखने मिला जब लकड़ी से भरा एक ट्रक ओवरलोड होने की वजह से एक साइड से झुक गया. चुनाव ड्यूटी में लगी फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने कलेक्टर बंगले के सामने ट्रक रूकवा कर कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया.

जिला प्रशासन कर रहा अनदेखी

ट्रक वन विभाग की लकड़ी का परिवहन करने में लगा हुआ था, जो कि जंगल से वन विभाग द्वारा काटी गई लकड़ी को गर्रा डिपो तक ले जा रहा था. सबसे गौर करने वाली बात ये थी कि वन विभाग ने ऐसे वाहन को कैसे लकड़ी परिवहन के लिए अनुबंधित किया जिसका बालाघाट आरटीओ में रजिस्ट्रेशन तक नहीं है.

इस मामले में फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने ततपरता दिखाते हुए उसे रोककर कोतवाली थाने के हवाले कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही आरटीओ और वन विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर कार्रवाई करने को कहा है. टीम ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया वहीं आरटीओ ने बताया कि इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बालाघाट आरटीओ ऑफिस में नहीं है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

बालाघाट। जिला प्रशासन की लापरवाही का आलम ये है कि बिना रजिस्ट्रेशन, बिना किसी फिटनेश के ओवरलोड ट्रक और बसें रोजाना शहर में दौड़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा गुरुवार को देखने मिला जब लकड़ी से भरा एक ट्रक ओवरलोड होने की वजह से एक साइड से झुक गया. चुनाव ड्यूटी में लगी फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने कलेक्टर बंगले के सामने ट्रक रूकवा कर कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया.

जिला प्रशासन कर रहा अनदेखी

ट्रक वन विभाग की लकड़ी का परिवहन करने में लगा हुआ था, जो कि जंगल से वन विभाग द्वारा काटी गई लकड़ी को गर्रा डिपो तक ले जा रहा था. सबसे गौर करने वाली बात ये थी कि वन विभाग ने ऐसे वाहन को कैसे लकड़ी परिवहन के लिए अनुबंधित किया जिसका बालाघाट आरटीओ में रजिस्ट्रेशन तक नहीं है.

इस मामले में फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने ततपरता दिखाते हुए उसे रोककर कोतवाली थाने के हवाले कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही आरटीओ और वन विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर कार्रवाई करने को कहा है. टीम ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया वहीं आरटीओ ने बताया कि इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बालाघाट आरटीओ ऑफिस में नहीं है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:बालाघाट।बालाघाट जिले प्रशासनिक लापरवाही का यह आलम है कि धडरले से बिना रजिस्ट्रेशन ,बिना किसी फिटनेश के ओवरलोड ट्रक बस चल रहे है ...रोजाना उनके नाक के नीचे से वहां गुजरता है लेकिन करवाई करने से बचते रहते है ऐसा ही कुछ नजारा आज देखने मिला जब लकड़ी से लड़ा एक ट्रक रोड रोड से निकल रहा था....रोड से चलते चलते उसका पीछे का ट्राला एक साइड से झुक गया ...हालात यह बना की कभी भी किसी भी रोड से चलने वाले राहगीर पर गिर जाता लेकिन समय रहते चुनाव ड्यूटी में लगे फ़्लाइंग सकॉट की टीम ने कलेक्टर बंगले के सामने रूकवा कर कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया।यही इस ट्रक को नही रोक जाता तो उसके नीचे दबने से कई लोगो की जान जा सकती थी।


Body:आपको बता दूं कि यह ट्रक वन विभाग की जंगल से लकड़ी परिवहन करने में लगा हुआ था जो कि जंगल से वन विभाग द्वारा कटाये हुए लकड़ी का परिवहन करके गर्रा डिपो तक ले जा रहा था।सबसे गौर करने वाली बात यह थी कि वन विभाग ने ऐसे वहां को कैसे लकड़ी परिवहन के लिए अनुबंध किया जिसका बालाघाट आर टी ओ में रजिस्ट्रेशन नही है,फिटनेस नही है कंडम हालत में है।साथ ही जो लकड़ी भरा है वह भी ओवरलोड है ।जिसके कारण ट्रक का ट्राला टूट गया और लकड़ी सहित ट्राला कहि भी पलट सकती थी।बड़ा हादसा हो सकता था।


Conclusion:हालांकि इस मामले में फ्लाइंग स्कोट की टीम ने ततपरता दिखते हुये उसे रोककर कोतवाली थाना के सुपुर्द कर कारवाही करने लिखा है साथ ही आर टी ओ ओर वैन विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर कार्यवाही करने कहा है। टीम ने मीडिया से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया वहीं आरटीओ ने बताया कि इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बालाघाट आर टी ओ आफिस में नही है अभी मामले को जांच में लेकर कारवाही की जा रही है।

बाइट-आर एस चिकवा परिवहन अधिकारी बालाघाट

श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.