बालाघाट। जिला प्रशासन की लापरवाही का आलम ये है कि बिना रजिस्ट्रेशन, बिना किसी फिटनेश के ओवरलोड ट्रक और बसें रोजाना शहर में दौड़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा गुरुवार को देखने मिला जब लकड़ी से भरा एक ट्रक ओवरलोड होने की वजह से एक साइड से झुक गया. चुनाव ड्यूटी में लगी फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने कलेक्टर बंगले के सामने ट्रक रूकवा कर कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया.
ट्रक वन विभाग की लकड़ी का परिवहन करने में लगा हुआ था, जो कि जंगल से वन विभाग द्वारा काटी गई लकड़ी को गर्रा डिपो तक ले जा रहा था. सबसे गौर करने वाली बात ये थी कि वन विभाग ने ऐसे वाहन को कैसे लकड़ी परिवहन के लिए अनुबंधित किया जिसका बालाघाट आरटीओ में रजिस्ट्रेशन तक नहीं है.
इस मामले में फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने ततपरता दिखाते हुए उसे रोककर कोतवाली थाने के हवाले कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही आरटीओ और वन विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर कार्रवाई करने को कहा है. टीम ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया वहीं आरटीओ ने बताया कि इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बालाघाट आरटीओ ऑफिस में नहीं है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.