ETV Bharat / state

पोला पर्व के दौरान हुआ हादसा, बिजली के पोल से टकराए बैल, खंभा गिरने से एक घायल - balaghat news

पोला पर्व में दौड़ रहे बैलों की जोड़ी बिजली के खंभे में जा फंसी, जिससे खंभा नीचे गिर गया और उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

रेवाराम
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 6:24 PM IST

बालाघाट। परसवाड़ा के कनई गांव में पोला पर्व पर आयोजित बैलों की दौड़ के दौरान हादसा हो गया, बैलों की एक जोड़ी बिजली के खंभे में जा फंसी जिससे खंभा गिर गया. खम्भे की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

पोला पर्व के दौरान हुआ हादसा
हर साल की तरह इस साल भी पोला पर्व पर बैलों की दौड़ का आयोजन किया गया था. 45 साल का रेवाराम भी दौड़ में अपने बैलों को लेकर पहुंचे थे. दौड़ शुरु होते ही उनके बैल की एक जोड़ी बिजली खंभे में जा फांसी. जब रेवाराम अपने बैलों को निकालने गए, तभी बैलों के खींचाव से खंभा टूटकर नीचे आ गिरा और उसकी चपेट में आने से रेवाराम गंभीर रूप से घायल हो गए.


घायल रेवाराम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ. घटना मे रेवाराम को दाहिने पैर, कंधे, कमर में गंभीर चोट आई हैं.

बालाघाट। परसवाड़ा के कनई गांव में पोला पर्व पर आयोजित बैलों की दौड़ के दौरान हादसा हो गया, बैलों की एक जोड़ी बिजली के खंभे में जा फंसी जिससे खंभा गिर गया. खम्भे की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

पोला पर्व के दौरान हुआ हादसा
हर साल की तरह इस साल भी पोला पर्व पर बैलों की दौड़ का आयोजन किया गया था. 45 साल का रेवाराम भी दौड़ में अपने बैलों को लेकर पहुंचे थे. दौड़ शुरु होते ही उनके बैल की एक जोड़ी बिजली खंभे में जा फांसी. जब रेवाराम अपने बैलों को निकालने गए, तभी बैलों के खींचाव से खंभा टूटकर नीचे आ गिरा और उसकी चपेट में आने से रेवाराम गंभीर रूप से घायल हो गए.


घायल रेवाराम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ. घटना मे रेवाराम को दाहिने पैर, कंधे, कमर में गंभीर चोट आई हैं.

Intro:बैलों की दौड़ के समय बिजली खम्भे की चपेट में आने से व्यक्ति हुआ गम्भीर घायल, देखे घटना का लाइव वीडियो सिर्फ etv भारत परBody:परसवाड़ा(बालाघाट):- जिले के परसवाड़ा थानान्तर्गत ग्राम कनई में बिजली खंभे की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, बताया जाता है कि पोला पर्व के दौरान ग्राम कनई में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बैलों की दौड़ संपन्न कराई जा रही थी, दौरान दौड़ शुरु होते ही एक बैल की जोड़ी बिजली खंबे के ईस्टे तार में जा फांसी, जिससे खींचाव के कारण खंबा टूटकर एक व्यक्ति के ऊपर आ गिरा,बिजली खम्भे की चपेट में आने से व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, घायल व्यक्ति ग्राम कन्नी निवासी रेवाराम गंभीर हालत में चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है, बताया जाता है कि उसके दाहिने पैर, कंधे, कमर सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई है।

बाइट:- रेवाराम घायल,Conclusion:पोला पर्व के दौरान परमपराओं का निरवहन के दौरान, हुई गम्भीर घटना,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.