बालाघाट। परसवाड़ा के कनई गांव में पोला पर्व पर आयोजित बैलों की दौड़ के दौरान हादसा हो गया, बैलों की एक जोड़ी बिजली के खंभे में जा फंसी जिससे खंभा गिर गया. खम्भे की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
पोला पर्व के दौरान हुआ हादसा हर साल की तरह इस साल भी पोला पर्व पर बैलों की दौड़ का आयोजन किया गया था. 45 साल का रेवाराम भी दौड़ में अपने बैलों को लेकर पहुंचे थे. दौड़ शुरु होते ही उनके बैल की एक जोड़ी बिजली खंभे में जा फांसी. जब रेवाराम अपने बैलों को निकालने गए, तभी बैलों के खींचाव से खंभा टूटकर नीचे आ गिरा और उसकी चपेट में आने से रेवाराम गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल रेवाराम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ. घटना मे रेवाराम को दाहिने पैर, कंधे, कमर में गंभीर चोट आई हैं.