ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने जलाया

बालाघाट जिले में देबरवेली से मलकुआं मार्ग के सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया, जिसमें महिला नक्सली भी शामिल रहीं.

naxalites burn vehicles engaged in road construction in balaghat
नक्सली
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 3:26 AM IST

बालाघाट। जिले के लांजी क्षेत्र मे लगातार नक्सली गतिविधियां बढती ही जा रही है, शनिवार की रात करीबन 9:30 बजे 20 से 25 नक्सलियों (3 महिला नक्सली भी शामिल थी) ने देवरबेली मलकुआ मार्ग सड़क निर्माण रोकने की कोशिश की. देवरबेली से 8 किमी की दुरी पर ग्राम चिलकोना में निर्माण कार्य में लगे सीमेंट से भरे ट्रक और दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया है.

naxalites burn vehicles engaged in road construction in balaghat
ट्रक

20 से 25 थी नक्सलियों की संख्या

जानकारी के मुताबिक बालौदाबाजार रायपुर से 600 बैग सीमेंट लाई गई थी, जिस निर्माण स्थल पर खाली करा के खड़ा किया गया था. उसे स्थान पर कुछ ट्रैक्टर भी खड़े थे. तभी 20 से 25 हथियार के साथ नक्सली आये वाहन चालकों से मोबाइल छीन कर उन्हें वाहन से उतार दिया और वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

naxalites burn vehicles engaged in road construction in balaghat
भीड़

गुट में शामिल थीं महिला नक्सली

ट्रक चालक महावीर निषाद और ट्रैक्टर के चालक गिरधारी ने बताया की नक्सली वर्दीधारी थे, जिन्होने हमे बंदूक की नोक पर डराया धमकाया. उनके गुट में 3 महिलाएं भी शामिल थी. जिन्होंने वाहनों को आग लगाया और उनका मोबाइल लेकर चले गए.

गुट में शामिल थीं महिला नक्सली

देवरबेली-मलकुआ मार्ग में लगे थे वाहन

देवरबेली से मलकुआ मार्ग लगभग 16 किमी में 11 करोड की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसे पेटी कॉन्ट्रैक्ट में रायसिंग एण्ड कंपनी लांजी के द्वारा पूर्ण किया जा रहा है. जिस स्थान पर नक्सलियों ने वारदात की है, वह देवरबेली से 8 किमी की दुरी पर ग्राम चिलकोना में है.

naxalites burn vehicles engaged in road construction in balaghat
ट्रैक्टर

मलाजखण्ड एवं टांडा दल की घटना

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि अज्ञात नक्सलियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर जांच जारी है. पुलिस पार्टी खोज के लिए रवाना कर दी गई है. संभव है कि यह घटना मलाजखण्ड एवं टांडा दलम ने की हो. फिलहाल पुलिस उनकी खोज में लगी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी

पहले भी रोके गए हैं काम

इससे पहले भी इलाके में ठेकेदार और निर्माण में लगे लोगों को डराया धमकाया गया था की इस मार्ग का निर्माण मत करो. लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ रहा. संभवतः इसी के चलते नक्सलियों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया.

बालाघाट। जिले के लांजी क्षेत्र मे लगातार नक्सली गतिविधियां बढती ही जा रही है, शनिवार की रात करीबन 9:30 बजे 20 से 25 नक्सलियों (3 महिला नक्सली भी शामिल थी) ने देवरबेली मलकुआ मार्ग सड़क निर्माण रोकने की कोशिश की. देवरबेली से 8 किमी की दुरी पर ग्राम चिलकोना में निर्माण कार्य में लगे सीमेंट से भरे ट्रक और दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया है.

naxalites burn vehicles engaged in road construction in balaghat
ट्रक

20 से 25 थी नक्सलियों की संख्या

जानकारी के मुताबिक बालौदाबाजार रायपुर से 600 बैग सीमेंट लाई गई थी, जिस निर्माण स्थल पर खाली करा के खड़ा किया गया था. उसे स्थान पर कुछ ट्रैक्टर भी खड़े थे. तभी 20 से 25 हथियार के साथ नक्सली आये वाहन चालकों से मोबाइल छीन कर उन्हें वाहन से उतार दिया और वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

naxalites burn vehicles engaged in road construction in balaghat
भीड़

गुट में शामिल थीं महिला नक्सली

ट्रक चालक महावीर निषाद और ट्रैक्टर के चालक गिरधारी ने बताया की नक्सली वर्दीधारी थे, जिन्होने हमे बंदूक की नोक पर डराया धमकाया. उनके गुट में 3 महिलाएं भी शामिल थी. जिन्होंने वाहनों को आग लगाया और उनका मोबाइल लेकर चले गए.

गुट में शामिल थीं महिला नक्सली

देवरबेली-मलकुआ मार्ग में लगे थे वाहन

देवरबेली से मलकुआ मार्ग लगभग 16 किमी में 11 करोड की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसे पेटी कॉन्ट्रैक्ट में रायसिंग एण्ड कंपनी लांजी के द्वारा पूर्ण किया जा रहा है. जिस स्थान पर नक्सलियों ने वारदात की है, वह देवरबेली से 8 किमी की दुरी पर ग्राम चिलकोना में है.

naxalites burn vehicles engaged in road construction in balaghat
ट्रैक्टर

मलाजखण्ड एवं टांडा दल की घटना

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि अज्ञात नक्सलियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर जांच जारी है. पुलिस पार्टी खोज के लिए रवाना कर दी गई है. संभव है कि यह घटना मलाजखण्ड एवं टांडा दलम ने की हो. फिलहाल पुलिस उनकी खोज में लगी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी

पहले भी रोके गए हैं काम

इससे पहले भी इलाके में ठेकेदार और निर्माण में लगे लोगों को डराया धमकाया गया था की इस मार्ग का निर्माण मत करो. लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ रहा. संभवतः इसी के चलते नक्सलियों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.