ETV Bharat / state

आवारा पशुओं के कारण रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाएं, नगरपालिका ने चलाया विशेष अभियान

जिले में सड़क के बीचोंबीच घूमते हुए आवारा पशु राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. इनकी वजह से रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. अब इन्हें रोकने के लिए नगरपालिका वारासिवनी ने विशेष अभियान चलाया है.

आवारा पशु
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Jul 29, 2019, 11:10 AM IST

बालाघाट। सड़क पर घूमते आवारा पशुओं पर वारासिवनी नगरपालिका की टीम ने कार्रवाई की. विशेष अभियान चलाकर यहां आवारा मवेशियों को पकड़ा जा रहा है. हांका गैंग के कर्मचारी रोड पर घूमते अवारा पशुओं को पकड़कर उन्हें कांजी हाउस में भेज रहे हैं.

आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए चलाया अभियान

बता दें कि लंबे समय से बालाघाट में अवारा पशुओं के कारण लोग परेशान हैं. बीच सड़क पर आवारा पशुओं के घूमते रहने से आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं, साथ ही यातायात भी प्रभावित हो रहा है. इससे निजात पाने के लिए वारासिवनी नगरपालिका परिषद ने एक विशेष अभियान की शुरूआत की है.


हांका गैंग के प्रभारी डेलन राज दमाहे ने बताया कि नगरपालिका की मदद से सड़क पर घूमते आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में रखा जाएगा. वहीं पशु मालिकों को नोटिस भेजा जाएगा और उन पर कड़ी कारवाई भी की जाएगी. बताया गया कि पशु मालिकों को अपने पशुओं को छुड़ाने के लिए 500 से 600 रुपए तक जुर्माना भी लिया जाएगा. बता दें कि इस अभियान के तहत पहले दिन दो दर्जन से ज्यादा पशुओं को पकड़ा गया है.

बालाघाट। सड़क पर घूमते आवारा पशुओं पर वारासिवनी नगरपालिका की टीम ने कार्रवाई की. विशेष अभियान चलाकर यहां आवारा मवेशियों को पकड़ा जा रहा है. हांका गैंग के कर्मचारी रोड पर घूमते अवारा पशुओं को पकड़कर उन्हें कांजी हाउस में भेज रहे हैं.

आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए चलाया अभियान

बता दें कि लंबे समय से बालाघाट में अवारा पशुओं के कारण लोग परेशान हैं. बीच सड़क पर आवारा पशुओं के घूमते रहने से आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं, साथ ही यातायात भी प्रभावित हो रहा है. इससे निजात पाने के लिए वारासिवनी नगरपालिका परिषद ने एक विशेष अभियान की शुरूआत की है.


हांका गैंग के प्रभारी डेलन राज दमाहे ने बताया कि नगरपालिका की मदद से सड़क पर घूमते आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में रखा जाएगा. वहीं पशु मालिकों को नोटिस भेजा जाएगा और उन पर कड़ी कारवाई भी की जाएगी. बताया गया कि पशु मालिकों को अपने पशुओं को छुड़ाने के लिए 500 से 600 रुपए तक जुर्माना भी लिया जाएगा. बता दें कि इस अभियान के तहत पहले दिन दो दर्जन से ज्यादा पशुओं को पकड़ा गया है.

Intro:बालाघाट-रोड पर धूमते अवारा पशुओ के कारण यह देखा जा रहा है कि रोजाना ही किसी न किसी राहगीरो की दुर्घटना हो रही है जिसमें राहगीर या तो गंभीर रुप से घायल हो रहै है या उनकी मौत हो जाती है....बालाघाट जिले मेंं इस प्रकार की दुर्घटना की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है....इससे निजात पाने के लिये वारासिवनी नगरपालिका परिषद ने एक विशेष अभियान चलाया है जिसमें हाँका गैंग के कर्मचारियो द्वारा रोड पर धूमते अवारा पशुओ को पकङ कर कांजी हाँउस में बंद कर रहै है....इस कार्यवाही में दो दर्जन से ज्यादा आवारा पशुओ को जप्त कर कांजी हाँउस मेंं रखा गया है...नगरपालिका परिषद द्वारा पशु मालिको को नौटिस भी दिया गया है....

Body:बालाघाट ,वारासिवनी सहित अन्य क्षेत्रो में यह देखा गया है कि पशु मालिको द्वारा पशुओ को पालते तो जरुर है लेकिन उसे घर में बांधकर नहीं रखकर अवारा धूमने के लिये रोड पर छोङ देते है....रोड पर धूमते इन आवारा पशुओ के कारण रोजाना ही राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहै है...यहां तक यह जानवर रोड पर बैठे रहते है...जिससे आवागमन भी प्रभावित होता है...जिससे निजात पाने के लिये नगरपालिका वारासिवनी द्वारा एक ऐसे आवारा पशुओ को पकङने के लिये विशेष अभियान चलाया है जिसमें हाका गैंग द्वारा रोजाना रोड पर निकलकर ऐसे पशुओ को पकङ रहै हो जो रोड पर आवारा धूम रहे है या बैठे रहते है....अस अभियान के पहले दिन दो दर्जन से ज्यादा पशुओ को जप्त कर कांजी हाउस में बंद करके रखा गया है...

Conclusion:इस मामले में हाँका गेंग प्रभारी डेलन राज दमाहे ने बताया कि रोड पर बैठे या अवारा रुप से धूमते पशुओ को नगरपालिका द्वारा पकङकर कांजी हाँउस मेंं रखा जा रहा है....साथ ही पशु मालिको को नौटिस देकर जबाव भी मांगा जा रहा है कि क्यों न उन पर कार्यवाही की जाये..साथ ही जो पशुमालिका अपने जानवरो को छुङाने आ रहे है उनपर 500 से 600 रुपये जुर्माना व आहार का चार्ज किया जा रहा है..साथ ही पशुओ को इसी शर्त मेंं छोङा जा रहा है कि आगे से रोड पर उनके जानवर आवारा नहींं धूमेंगे..नहीं तो कार्यवाही की जायेगी...

बाईट-डेलनराज दमाहे हाँका गेंग प्रभारी वारासिवनी बालाघाट

श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

Last Updated : Jul 29, 2019, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.