बालाघाट। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में प्रशासन की चाक चौबंध व्यवस्था के बीच महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल शासकीय परसवाड़ा पहुंचे. इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद रानी दुर्गावती महाविद्यालय पहुंचे यहां जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पारंपरिक बैगा नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही. (mp Governor Mangubhai Patel visit balaghat)
प्रतिमा का अनावरण: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आयुष विभाग और अन्य विभागों की लगाई गई प्रदर्शनी और स्टॉल का भ्रमण किया. संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा की. इस अवसर पर प्रदर्शनीय भ्रमण के बाद आदिवासी समुदाय ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल का पुष्प हार से स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने पुष्प अर्पित कर रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया. (balaghat Statue Rani Durgavati unveiled)
राज्यपाल ने आदिवासियों के विकास को बताया बड़ी चुनौती, कहा-सबको मिलकर प्रयास करने होंगे
सिकलसेल को लेकर की चर्चा : आयोजन के दौरान अपने उदबोधन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सिकलसेल (रक्त विकार) बीमारी को लेकर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा रक्तविकार आनुवांशिक बिमारी है. उन्होने कहा कि ग्रामीण अंचलों में संतुलित आहार की कमी के चलते भी सिकलसेल के वाहकों की संख्या अधिक है. इसके बारे में जानने की आवश्यक्ता है. इसे रोकने के प्रयास की जरूरत है.
130 नए पाठ्यक्रमों का राज्यपाल ने किया शुभारम्भ, कहा-भारत पुन: कहलाएगा विश्वगुरु
आदिवासी के घर किया भोजन: कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल परसवाड़ा के लच्छीटोला पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित हितग्राही देवसिंह उईके के घर उन्होंने भोजन ग्रहण किया. इसके बाद योजना का लाभ पा चुके हितग्राहियों से सीधा संवाद किया. इस दौरान गांव की महिलाओं ने बताया कि, उन्हें प्रधानमंत्री की आवास योजना ही नहीं सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. राज्यपाल के साथ राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे, पिछड़ावर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, सांसद ढालसिंह, सहित गांव के लोग उपस्थित रहे. (food served at tribal house)