ETV Bharat / state

MP Constable Exam: आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी को लेकर दो लोग गिरफ्तार, ग्वालियर से तार जुड़े होने की आशंका - एमपी हिंदी न्यूज

बालाघाट की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 की परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान दो युवक जबरन लेब में दाखिल हो गए. शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. पुलिस को एक आरोपी के मोबाइल से ग्वालियर के नंबर मिले हैं. मामले में जांच की जा रही है.

FIR regarding constable recruitment in Balaghat
बालाघाट में आरक्षक भर्ती को लेकर एफआईआर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 9:36 AM IST

आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी को लेकर दो गिरफ्तार

बालाघाट। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा सतर्कतापूर्ण परीक्षा कराई जा रही है. इसी कड़ी में बालाघाट के सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का सेंटर बनाया गया है, जहां परीक्षा आयोजित हो रही थी. इसी दौरान भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर दो FIR दर्ज की गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, परीक्षा लेब में अनुचित साधनों का प्रयोग करने की नियत से प्रवेश करने वाले पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बालाघाट के दो कर्मचारियों पर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

ग्वालियर कनेक्शन आया सामने: पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि ''पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 लेब में प्रवेश करने को लेकर हुईं शिकायत पर दो लोगों पर मामला पंजीबद्ध किया गया है, और जांच में आरोपी के मोबाइल से ग्वालियर के नंबर होने पर पता चला है, जिसे जांच में लिया गया है।

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बनाया परीक्षा सेंटर: जानकारी अनुसार, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा 12 अगस्त से परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. बालाघाट के सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को परिक्षा सेंटर बनाया गया है. जहां 17 अगस्त को परिक्षा ली जा रही थी, तभी बालाघाट निवासी अंकित पिछोड़े (साइट सुपरवाइजर) जबरन परीक्षा लेब में अपने सहयोगी के साथ पहुंच गया. सेंटर पर्यवेक्षक सानिया साहू ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जहां वारासिवनी थाना में आईटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस को आरोपी अंकित पिछोड़े के मोबाइल से ग्वालियर के कुछ नंबर मिले. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तफ्तीश की जा रही है.

Also Read:

पटवारी भर्ती से नहीं जुड़े हैं तार: पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि "इस मामले में कोई भी तार पटवारी भर्ती से जुड़े नहीं है, फिलहाल जांच की जा रही है.'' बहरहाल इस मामले के तार ग्वालियर से जुड़े होने की आशंका है, जिसको लेकर पुलिस टीम गठित कर ग्वालियर गई है, वहीं इस मामले पर और भी गिरफ्तारी की आशंका व्यक्त की जा रही है.

आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी को लेकर दो गिरफ्तार

बालाघाट। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा सतर्कतापूर्ण परीक्षा कराई जा रही है. इसी कड़ी में बालाघाट के सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का सेंटर बनाया गया है, जहां परीक्षा आयोजित हो रही थी. इसी दौरान भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर दो FIR दर्ज की गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, परीक्षा लेब में अनुचित साधनों का प्रयोग करने की नियत से प्रवेश करने वाले पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बालाघाट के दो कर्मचारियों पर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

ग्वालियर कनेक्शन आया सामने: पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि ''पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 लेब में प्रवेश करने को लेकर हुईं शिकायत पर दो लोगों पर मामला पंजीबद्ध किया गया है, और जांच में आरोपी के मोबाइल से ग्वालियर के नंबर होने पर पता चला है, जिसे जांच में लिया गया है।

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बनाया परीक्षा सेंटर: जानकारी अनुसार, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा 12 अगस्त से परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. बालाघाट के सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को परिक्षा सेंटर बनाया गया है. जहां 17 अगस्त को परिक्षा ली जा रही थी, तभी बालाघाट निवासी अंकित पिछोड़े (साइट सुपरवाइजर) जबरन परीक्षा लेब में अपने सहयोगी के साथ पहुंच गया. सेंटर पर्यवेक्षक सानिया साहू ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जहां वारासिवनी थाना में आईटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस को आरोपी अंकित पिछोड़े के मोबाइल से ग्वालियर के कुछ नंबर मिले. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तफ्तीश की जा रही है.

Also Read:

पटवारी भर्ती से नहीं जुड़े हैं तार: पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि "इस मामले में कोई भी तार पटवारी भर्ती से जुड़े नहीं है, फिलहाल जांच की जा रही है.'' बहरहाल इस मामले के तार ग्वालियर से जुड़े होने की आशंका है, जिसको लेकर पुलिस टीम गठित कर ग्वालियर गई है, वहीं इस मामले पर और भी गिरफ्तारी की आशंका व्यक्त की जा रही है.

Last Updated : Aug 25, 2023, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.