बालाघाट। जिले के लामता वन परिक्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत घुनाड़ी में तेंदुए के हमले से घुनाड़ी निवासी तोपसिंह पिता सुन्नु इनवाती उम्र 42 वर्ष की मौत हो गई. बताया गया कि तोपसिंह खेत में बने मकान में रहता था, जहां पर कुछ बकरियां भी कमरे में थीं. प्रतिदिन की तरह 29 दिसंबर की रात्रि को भी वह खाना ख़ाकर रहने के लिए गया था, लेकिन सुबह मृतक का बेटा खेत में गया तो देखा कि पिता खून से लथपथ हैं.
शहर में तेंदुए के पंजे के निशान : बेटे ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार को दी. इस पर परिजन द्वारा चांगोटोला पुलिस को सूचना दी गई. चांगोटोला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर वन विभाग को सूचना दी. वहीं मृतक के शरीर में पाया गया कि गले एवं छाती में नाखून और दांत के निशान हैं. चांगोटोला पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर लामता स्वस्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया.
Sidhi Leopard Attack खिड़की से घर में घुसकर मासूम को उठा ले गया तेंदुआ, गांव में दहशत का माहौल
जंगल नहीं जाने की सलाह : उत्तर सामान्य वन मंडल के उप वनमण्डलाधिकारी प्रशांत साकरे का कहना है कि घुनाड़ी निवासी तोपसिंह इनवाती के शरीर के निशान पर वन विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. ये निशान तेंदुआ के पंजों के हैं. इससे पुष्टि होती है कि तेंदुआ के हमले से तोपसिंह इनवाती की मौत हुई है. वन विभाग ने जंगल की तरफ न जाने व सतर्क रहने की अपील की है.