बालाघाट। आबकारी विभाग ने वारासिवनी में तीन अलग-अलग जगह छापामार कार्रवाई करते हुए, लगभग चार लाख रुपए की कच्ची शराब बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री को जब्त किया है. हालांकि इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है.
अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है. इसमें आज जिले की संयुक्त टीम द्वारा वारासिवनी में मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बड़टोला, नवेगांव, खैरगोंदी में अलग अलग स्थानों दबिश दी गई. इस दौरान इन क्षेत्रों में जंगल की झाड़ियो में छुपाकर रखे 80 प्लास्टिक ड्रमों सहित 15 प्लास्टिक बोरियों में भरा कुल छह हजार किलो लहान जब्त कर नष्ट किया गया है, साथ ही इस दौरान 110 लीटर हाथ भट्टी शराब भी जब्त की गई है. जब्त शराब और महुआ लहान की अनुमानित कीमत तीन लाख 76 हजार 500 रुपये है.
इस कार्रवाई को अंजाम देने के बाद पुलिस द्वारा आसपास संदिग्ध आरोपियों की तलाश की जा रही है, वहीं आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर, प्रकरण विवेचना में लिया गया.