ETV Bharat / state

सम्मानित करने के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने मंत्री को दिलाई कांग्रेस के वचन पत्र की याद - asha wokers

बालाघाट जिले की वारासिवनी तहसील में आशा कार्यकर्ताओं ने जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मंत्री प्रदीप जायसवाल ने शिरकत की.

मंत्रीः प्रदीप जायसवाल
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 1:21 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी तहसील में आशा कार्यकर्ताओं और आशा सहायिका संगठन ने जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें कमलाथ सरकार के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने शिरकत की. आशा कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान किया और कांग्रेस के चुनावी वचन पत्र के 16 बिंदुओं की याद दिलाते हुये उन्हें पूरा करने की मांग की. कार्यक्रम शहर के सरकारी अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया.

जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम

आशा कार्यकर्ता संगठन की जिला अध्यक्ष सुशीला वट्टी ने मंच के माध्यम से कहा कि कमलनाथ सरकार ने आशा कार्यकर्ता और आशा सहायिका के मानदेय बढ़ाने और उनके नियमितिकरण का वादा किया था. जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है. जिसके चलते मंत्री को मुख्यमंत्री के नाम एक 4 बिंदुओं का ज्ञापन भी सौंपा है.

वहीं मंत्री ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को सरकार से बहुत उम्मीदें हैं. उनका प्रयास है कि जो वादे वचन में किये गये थे, उसके एक-एक बिंदु पर अमल किया जाएगा. वचन पत्र का पालन होगा और आशा कार्यकर्ताओं को भी सरकारी कर्मचारियों जैसी सुविधाएं दी जायेंगी.

बालाघाट। वारासिवनी तहसील में आशा कार्यकर्ताओं और आशा सहायिका संगठन ने जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें कमलाथ सरकार के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने शिरकत की. आशा कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान किया और कांग्रेस के चुनावी वचन पत्र के 16 बिंदुओं की याद दिलाते हुये उन्हें पूरा करने की मांग की. कार्यक्रम शहर के सरकारी अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया.

जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम

आशा कार्यकर्ता संगठन की जिला अध्यक्ष सुशीला वट्टी ने मंच के माध्यम से कहा कि कमलनाथ सरकार ने आशा कार्यकर्ता और आशा सहायिका के मानदेय बढ़ाने और उनके नियमितिकरण का वादा किया था. जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है. जिसके चलते मंत्री को मुख्यमंत्री के नाम एक 4 बिंदुओं का ज्ञापन भी सौंपा है.

वहीं मंत्री ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को सरकार से बहुत उम्मीदें हैं. उनका प्रयास है कि जो वादे वचन में किये गये थे, उसके एक-एक बिंदु पर अमल किया जाएगा. वचन पत्र का पालन होगा और आशा कार्यकर्ताओं को भी सरकारी कर्मचारियों जैसी सुविधाएं दी जायेंगी.

Intro:वारासिवनी। आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी संगठन द्वारा जिला स्तरीय
सम्मान समारोह का आयोजन शासकीय चिकित्सालय वारासिवनी में प्रदेश के खनिज
मंत्री प्रदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
इस अवसर पर खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने मां सरस्वती के छाया चित्रपर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। उसकेबाद आशा कार्यकर्ता एवं आशासहयोगिनी संगठन की ओर से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा खनिज मंत्रीश्री जायसवाल का पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत कर स्मृति चिन्ह केरूप में मां सरस्वती जी की प्रतिमा भेंट की गई एवं चुनावी वचन पत्र के 16 बिंदुओं की याद दिलाते हुए वचन पूर्ण करने की मांग की।
इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं एवं सहयोगी प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षश्रीमती सुशीला वट्टी ने मंच के माध्यम से कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेसपार्टी द्वारा जारी वचन पत्र के 16 वें बिंदू में आशा कार्यकर्ता एवं आशासहयोगी को सरकार बनने के बाद नियमित करने एवं मानदेय निश्चित करने का वचनदिया गया था। लेकिन सरकार बनने के 9 माह बाद भी अभी तक उन्हें नियमितनहीं किया गया है। जिस संबंध में समारोह के माध्यम से खनिज मंत्री श्रीजायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम एक 4 बिंदुओं का ज्ञापन संगठन द्वारासौंपा गया और मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलाने का अनुरोध भी किया।
इस मौके पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा किआप आशाओं से सरकार को बहुत अपेक्षाएॅ है और निश्चित रूप से मेरा प्रयासहै कि सरकार द्वारा जो वादे वचन पत्र में किए गए हैं। उसके एक-एक बिंदुपर अमल किया जाएगा और सरकार ने जो वादे किए हैं, उन वादों को पूरा करनासरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस वचन पत्र का पालन होगाऔर आपको भी वह सब सुविधाएॅ मिलेगी, जो सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को मिलती हैं।

मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि वे जब ग्रामों में जाते हैं, तोउन्हें लगता है कि सरकार यहां कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम जब भीअच्छा कार्य करते हैं, तो निश्चित ही सफलता मिलती हैं, चाहे वहां देर सेही क्यों ना मिले? उन्होंने कहा कि जो भी आपकी मांगे हैं, उन मॉगों को वहमुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के सामने रखेंगे।
इस मौके पर डां मनोज पांडे, बीएमओ डां रविन्द्र ताथोड़, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
--------------------------------------------------------Body:उदबोधन -- प्रदीप जायसवाल खनिज मंत्रीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.