बालाघाट। हॉर्स ट्रेडिंग की खबरों के बीच निर्दलीय विधायक और कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर कमलनाथ सरकार गिरती है और बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में आती है, तो वह जिले और क्षेत्र के विकास के लिए बीजेपी को बाहर से समर्थन दे सकते हैं.
खनिज मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार को गिराने की बीजेपी ने कोशिश की है. प्रदीप जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए उन्हें भी भाजपा के बड़े नेताओं के फोन आए थे, उन्हें बड़े-बड़े प्रलोभन भी दिए गए थे, पर उन्होंने क्षेत्र और जिले के विकास को ध्यान में रखते हुए कमलनाथ को समर्थन देकर सरकार बनाने में सहयोग दिया.
बीजेपी को भी कर सकता हूं समर्थन
प्रदीप जायसवाल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को कभी समर्थन नहीं दिया, वे केवल कमलनाथ को समर्थन दे रहे थे. बीजेपी ने उन्हें पहले भी ऑफर दिया था, लेकिन वे केवल अपने क्षेत्र की जनता का विकास चाहते हैं. अगर कांग्रेस की सरकार गिर भी जाती है, तो अपने क्षेत्र के विकास के लिए वे बीजेपी को भी समर्थन कर सकते हैं.