ETV Bharat / state

राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने 80 बेड वाले कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण - राज्य मंत्री रामकिशोर

राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने बुढ़ी में बनाये गये 80 बेड वाले कोविड केयर अस्पताल का किया निरीक्षण. नये कोरोना मरीजों को अब बुढ़ी के अस्पताल में रखा जायेगा.

Inspection of new covid Hospital
नये कोविड अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:14 PM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने बुढ़ी में बनाये गये नए 80 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर आईसीयू, बेड की व्यवस्था, वेंटीलेटर एवं मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था को देखा. कावरे ने निरीक्षण के बाद कहा कि बालाघाट जिला प्रशासन ने नया कोविड अस्पताल बनाकर अच्छा काम किया है. इस नये अस्पताल में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिससे मरीज को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और उनकी जान जोखिम में नहीं रहेगी.

कलेक्टर आर्य ने बताया कि जिले में अब कोरोना के जो भी नए मरीज मिलेंगे उन्हें इसी नये कोविड अस्पताल में भर्ती किया जायेगा. कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए इस अस्पताल में 5 वेंटिलेटर का इंतजाम किया गया है और आईसीयू में 18 बेड रखे गये हैं. सभी बेड पर पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मरीजों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी सेट का भी इंतजाम किया गया है. इस नए अस्पताल तक पहुंचने के लिए आईटीआई के पास से नयी सड़क बनायी गई है.

अस्पताल परिसर में किया गया पौधरोपण
राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे, विधायक गौरीशंकर बिसेन एवं पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने कोविड अस्पताल के निरीक्षण के बाद अस्पताल परिसर को हरा-भरा बनाये रखने के लिए पौधे भी लगाये. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे के साथ पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, एसडीएम के सी बोपचे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, सिविल सर्जन डॉ आर के मिश्रा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने बुढ़ी में बनाये गये नए 80 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर आईसीयू, बेड की व्यवस्था, वेंटीलेटर एवं मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था को देखा. कावरे ने निरीक्षण के बाद कहा कि बालाघाट जिला प्रशासन ने नया कोविड अस्पताल बनाकर अच्छा काम किया है. इस नये अस्पताल में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिससे मरीज को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और उनकी जान जोखिम में नहीं रहेगी.

कलेक्टर आर्य ने बताया कि जिले में अब कोरोना के जो भी नए मरीज मिलेंगे उन्हें इसी नये कोविड अस्पताल में भर्ती किया जायेगा. कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए इस अस्पताल में 5 वेंटिलेटर का इंतजाम किया गया है और आईसीयू में 18 बेड रखे गये हैं. सभी बेड पर पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मरीजों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी सेट का भी इंतजाम किया गया है. इस नए अस्पताल तक पहुंचने के लिए आईटीआई के पास से नयी सड़क बनायी गई है.

अस्पताल परिसर में किया गया पौधरोपण
राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे, विधायक गौरीशंकर बिसेन एवं पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने कोविड अस्पताल के निरीक्षण के बाद अस्पताल परिसर को हरा-भरा बनाये रखने के लिए पौधे भी लगाये. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे के साथ पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, एसडीएम के सी बोपचे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, सिविल सर्जन डॉ आर के मिश्रा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.