बालाघाट। राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) जबलपुर की टीम ने गुरुवार सुबह खैरलांजी बालाघाट में काम कर रहे समन्वय अधिकारी के वारासिवनी स्थित घर में दबिश दी. छापे के दौरान प्रारंभिक जांच में आरोपी के पास करीब सवा करोड़ की प्रॉपर्टी मिली है. (karorpati coordination officer raided by eow in balaghat)जो कि उसकी कुल आय 35 लाख की तुलना में तीन गुना से ज्यादा है. पंचायत समन्वयक रमेश पटले के निवास पर 13 सदस्यीय जबलपुर की ईओडब्ल्यू टीम ने दबिश देकर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की. आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है.
करोड़पति निकला समन्वय अधिकारी
गंगोत्री कॉलोनी वारासिवनी बालाघाट निवासी रमेश कुमार पटले वर्तमान में जनपद (eow jabalpur raied coordination officer balaghat)पंचायत खैरलांजी बालाघाट में समन्वय अधिकारी है. उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी. प्रारंभिक जांच में उसकी संपत्ति आय से अधिक होने की पुष्टि हुई. इसके बाद आरोपी के घर गुरुवार सुबह छापा मारा गया.
जबलपुर से आई EOW की टीम ने मारा छापा
डीएसपी मनजीत सिंह ने बताया कि रमेश पटले वारासिवनी बालाघाट में (samanvya adhikari ke ghar chapa balaghat) 12 अप्रैल 1988 को ग्राम सहायक के पद पर नियुक्त हुए थे. प्रमोशन होने के बाद वे समन्वय अधिकारी बनेे. पूरा हिसाब किताब करने पर उनकी कुल संपत्ति 50 लाख रुपए आंकी गई. लेकिन उनके घर पड़े छापे में उनके पास करीब सवा करोड़ रुपए की संपत्ति और दस्तावेज मिले. जबलपुर से 13 सदस्य टीम जांच कार्रवाई करने के लिए रमेश पटेल के घर सुबह 6 बजे पहुंची थी. आरोपी की संपत्ति की जांच जारी है.
अभी तक मिली इतनी संपत्ति
- वारासिवनी के गंगोत्री कॉलोनी में 2400 वर्ग फीट में निर्मित मकान
- गंगोत्री कॉलोनी वारासिवनी में पत्नी के नाम 2400 वर्ग फीट का कमर्शियल कंपलेक्स
- गंगोत्री कॉलोनी में पत्नी के नाम 2400 वर्ग फीट का एक और प्लाट
- गंगोत्री कॉलोनी 12 सिवनी में ही पत्नी के नाम 2880 वर्ग फीट का एक और प्लाट
- गर्रा गांव में 1500 स्क्वायर फीट का प्लाट
- 12 सिवनी में 0.22 हेक्टेयर का प्लाट
- एक मोटरसाइकिल MP 50 MR 6714
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 6 लाख 92 हजार रुपए का निवेश
- सहारा इंडिया में 8 लाख 65 हजार रुपए का निवेश.