बालाघाट। मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल मंगलवार को वारासिवनी के बरबसपुर में नहर का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां सिंचाईं विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्होंने किसानों के लिए पानी छोड़ने और सभी किसानों के खेतों तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.
बता दें कि खैरलांजी क्षेत्र में बारिश कम होने की वजह से किसानों को धान की खेती करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है. बारिश न होने से क्षेत्र में सूखे की आहट से किसानों को अपनी मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा है. किसानों को इन दिनों खेत में धान के रोपने के लिए काफी मात्रा में पानी की जरूरत पड़ती है, ऐसे में प्रदीप जायसवाल ने सभी जिम्मेदार अधिकारों को निर्देश दे दिए हैं.
हालांकि नहर में पानी भी किसानों के लिए छोड़ा गया है, लेकिन कुछ किसानों द्वारा अपने खेतों में पर्याप्त पानी ले जाने के लिए नहर को बांधकर पानी खेतों में ले जाते हैं, जिससे वारासिवनी व खैरलांजी क्षेत्र के किसानों को नहर से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर क्षेत्र के किसानों ने मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल से मुलाकात कर उन्हें पर्याप्त मात्रा में नहर से पानी दिलवाने की मांग की है.