ETV Bharat / state

बालाघाट: अवैध गुटखा और तम्बाकू फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई, 9 क्लिंटल पॉलीथीन जब्त - Deputy Collector, Balaghat

प्रशासनिक टीम ने तम्बाकू और गुटखा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है. टीम की कार्रवाई से घबराए फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गए.

प्रशासनिक टीम की कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 11:37 PM IST

बालाघाट। प्रशासनिक टीम ने शहर में अवैध रुप से संचालित तम्बाकू और गुटखा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है. विभाग की कार्रवाई से तम्बाकू और गुटखा फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कार्रवाई की भनक लगते ही संचालक, मजदूरों को फैक्ट्री में कैद कर फरार हो गए.

प्रशासनिक टीम ने छापामार कार्रवाई की

डिप्टी कलेक्टर आयूषी जैन ने बताया कि तम्बाकू फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी जाएगी. क्योंकि उनके पास किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट नहीं पाए गए हैं.

डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि यहां पर मानव जीवन के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. अवैध फैक्ट्री सचांलक नियमों के विरूद्ध फैक्ट्री को चला रहे थे. दबिश के दौरान ना तो इनके पास लाइसेंस पाया गया और ना ही किसी प्रकार का कोई दस्तावेज ही पेश कर पाए. इस छापामार कार्रवाई में 9 क्विंटल पॉलीथीन जब्त की गई है, कारखाना संचालक पर लगाया साढ़े 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

बालाघाट। प्रशासनिक टीम ने शहर में अवैध रुप से संचालित तम्बाकू और गुटखा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है. विभाग की कार्रवाई से तम्बाकू और गुटखा फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कार्रवाई की भनक लगते ही संचालक, मजदूरों को फैक्ट्री में कैद कर फरार हो गए.

प्रशासनिक टीम ने छापामार कार्रवाई की

डिप्टी कलेक्टर आयूषी जैन ने बताया कि तम्बाकू फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी जाएगी. क्योंकि उनके पास किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट नहीं पाए गए हैं.

डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि यहां पर मानव जीवन के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. अवैध फैक्ट्री सचांलक नियमों के विरूद्ध फैक्ट्री को चला रहे थे. दबिश के दौरान ना तो इनके पास लाइसेंस पाया गया और ना ही किसी प्रकार का कोई दस्तावेज ही पेश कर पाए. इस छापामार कार्रवाई में 9 क्विंटल पॉलीथीन जब्त की गई है, कारखाना संचालक पर लगाया साढ़े 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Intro:बिना लायसेंस के चल रहा था तम्बाकू व गुटखा पाऊस का मिनी कारखाना
प्रशासन की कार्यवाही की भनक होने पर संचालक ने आधा दर्जन मजदूरों को कर दिया था कैद
थोक फल विक्रेता की 2 दूकान, एक आरो पानी की फैक्ट्री व डिस्पोजल फैक्ट्री की गई सील
डिस्पोजन फैक्ट्री में 9 क्ंिवटल मिली पॉलीथीन, साढ़े 4 लाख का लगाया जुर्माना
बालाघाट में प्रशासनिक टीम की बड़ी कार्यवाही

बालाघाट- बालाघाट में प्रशासनिक टीम द्वारा लगातार खादय पदार्थो से जुड़ी फैक्ट्री, कारखाना हॉटल, रेस्टारेंट व मिष्ठान्न दूकानों में दबिश दी जा रही हैं। उसी कड़ी में प्रशासनिक टीम ने आज बड़ी कार्यवाही की हैं। छापामार कार्यवाही के दौरान अवैध रुप से तम्बाकू व गुटखा पाऊच तैयार करने की एक मिनी फैक्ट्री के संचालन ने प्रशासन को भी सख्ते में डाल दिया। यही नहीं यहां पर आधा दर्जन महिला-पुरूष मजदूरों को संचालक ने कार्यवाही की भनक लगते ही शटर में तालाबंदी कर कैद कर दिया था।
Body: बता देवें कि बालाघाट में प्रशासनिक टीम ने 5 अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की हैं। जिसमें फल बेचने वाले इतवारी गंज के थोक प्रतिष्ठान्न अशोक फ्रूट व ललवानी फू्रट दूकान, तथा जयप्रकाश कालोनी में एक ऑरों फैक्ट्री, तम्बाकू व पाऊस फैक्ट्री तथा डिस्पोजल बनाने की फैक्ट्री में दबिश देकर उन्हें सील करने की कार्यवाही की हैं। इन प्रतिष्ठानों के संचालकों ने लायसेंस नहीं लिया था और ना ही जीएसटी नम्बर प्राप्त किया हैं। नियत मानकों का पालन भी नहीं कर रहे थे। 
शुद्ध पानी बनाने वाले प्यूरीफायर पानी बनाने के मित्तल मिनरल वाटर फैक्ट्री में इस पानी के साथ वही पर डिस्टल वॉटर का भी कार्य हो रहा था। बैटरी में लगने वाले इस पानी व मानवों के लिये बनने वाले पानी का एकसाथ स्थान पर बनना पाया गया। जिसके लिये कोई लायसेंस नहीं ली गई थी।
तम्बाकू फैक्ट्री में व्यापक अनियमितता व खामियां पायी गई। रिहायसी क्षेत्र में बंद कमरे के भीतर यह फैक्ट्री संचालित हो रही थी। जहां पर भारी मात्रा में तम्बाकू के बोरियो व उसे पाऊ च बनाने के लिये तैयार की गई तम्बाकू व पाऊच के पन्नी बरामद हुई हैं। यहां पर कार्यवाही की भनक होने पर संचालक आशिफ भाई ने तालाबंदी कर चले गया था। आशिफ भाई की इस तम्बाकू की गोदाम में चार महिला व 2 पुरूष युवक बंद कमरे में भीषण गर्मी में ताला खोले जाने के दौरान अस्वस्थ्य स्थिति में देखे गये। जिनके साथ अधिक देर तक तालाबंदी रहने पर अप्रिय स्थिति निर्मित्त हो सकती थी। यहां पर भी लायसेंस होना नहीं पाया गया।
Conclusion:पेपर निर्माण डिस्पोजल इंडस्ट्रीज में पौने 9 क्ंिवटल पॉलीथीन की झिल्लीयां पायी गई। अवैध रूप से बिना अनुमति के संचालन पाये जाने पर इस इंडस्ट्रीज को सील कर दिया गया व साढ़े 4 लाख रूपये का जुर्माना किया गया हैं। 
डिप्टी कलेक्टर सुश्री आयूषी जैन ने बताया कि तम्बाकू फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। यहां पर मानव जीवन के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा था। अन्य प्रतिष्ठानों में नियमों के विरूद्ध संचालन पाया गया व लायसेंस नहीं ली गई थी। अनियमितता भी पायी गई हैं।
बता देवें कि आज की कार्यवाही में भारी भरकम प्रशासनिक अमला जुटा था। डिप्टी कलेक्टर सुश्री आयूषी जैन, एसडीएम के.सी.बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव, थाना प्रभारी कोतवाली विजय सिंह परस्ते व खादय विभाग के अधिकारी- नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी ने संयुक्त रूप से पूरी कार्यवाही को दिनभर अंजाम दिया।
बाईट- सुश्री आयूषी जैन डिप्टी कलेक्टर बालाघाट
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.