ETV Bharat / state

पति और पत्नी के बीच हुआ विवाद, ट्रेन से कटकर पति ने दी जान

बालाघाट जिले की वारासिवनी तहसील में पति-पत्नी के बीच कहा-सुनी हो गई. जिससे पति ने ट्रेन से कटकर जान दे दी.

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 1:46 PM IST

पति ने की आत्महत्या

बालाघाट। वारासिवनी तहसील के सावंगी गांव में ससुराल आए एक शख्स के खुदकुशी का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान विवेक भालेराव के तौर पर की गई है. विवेक शराब पीकर पत्नी से मिलने ससुराल आया था. जिसके चलते पति-पत्नी में कहा सुनी हो गई. गुस्से में विवेक घर से निकल गया. फिर देर शाम को ट्रेक के पास उसकी लाश मिली.

पति और पत्नी के बीच हुआ विवाद
एएसआई कलशराम उइके ने बताया कि मृतक महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पारुला गांव का रहने वाला था. ट्रेन के लोकोपायलट ने घटना की वारासिवनी स्टेशन पर दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बालाघाट। वारासिवनी तहसील के सावंगी गांव में ससुराल आए एक शख्स के खुदकुशी का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान विवेक भालेराव के तौर पर की गई है. विवेक शराब पीकर पत्नी से मिलने ससुराल आया था. जिसके चलते पति-पत्नी में कहा सुनी हो गई. गुस्से में विवेक घर से निकल गया. फिर देर शाम को ट्रेक के पास उसकी लाश मिली.

पति और पत्नी के बीच हुआ विवाद
एएसआई कलशराम उइके ने बताया कि मृतक महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पारुला गांव का रहने वाला था. ट्रेन के लोकोपायलट ने घटना की वारासिवनी स्टेशन पर दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Intro:वारासिवनी(बालाघाट)-- वारासिवनी थानाक्षेत्र के सावंगी गांव में ससुराल आए शख़्स ने शनिवार की शाम ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना के सम्बंध में जांच अधिकारी एएसआई कलश राम उइके ने बताया कि मृतक विवेक चंद्रकांत भालेराव महाराष्ट्र जलगांव के पारुला कस्बे का निवासी हैं जो सावंगी अपनी पत्नी से मिलने आया था। जहां शराब पीकर आने से उसका पत्नी के साथ मे विवाद हुआ था, जिसके बाद वह घर से चले गया था,जिसकी सूचना मृतक की पत्नी ने डायल 100 को भी दी थी,देर शाम रेल अधिकारियों ने थाने में सूचना दी कि सावंगी स्टेशन में कटगी - गोंदिया ट्रेन से कट गया हैं सूचना पर मौके पर पहुंच कर मृतक के ससुर से पूछताछ कर पंचनामा कार्यवाही पश्चात 0 पर मर्ग कायमी कर शव वारासिवनी अस्पताल में लाकर रखा गया जहां आज सुबह शव का पीएम किया गया।Body:बयान-- कलश राम उइके एएसआई थाना वारासिवनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.