बालाघाट। जिले में हो रही लगातार बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है. वहीं अब मकान भी धराशायी होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. जिला मुख्यालय परसवाड़ा के पास गांव पोंडी में तेज बारिश के चलते मकान भरभरा कर पूरी तरह गिर गया. गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई मौजूद नहीं था.
बता दें कि घटना देर शाम की है, जब चैनलाल क्षीरसागर की किराना दुकान और मकान देखते ही देखते धराशायी होकर मलबे में तब्दील हो गया. बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश के चलते यह घटना घटित हुई है. जिससे मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वहीं लाखों का किराना सामान मलबे में दबाकर लगभग नष्ट हो गया.
पीड़ित चैनलाल क्षीरसागर ने बताया कि घटना के वक्त दुकान में कोई नहीं था. परिवार के सभी सदस्य खेत में काम करने गए हुए थे. हाालंकि दुकान का पूरा सामान मलबे में दब गया है और जिससे उन्हें तकरीबन तीन लाख की नुकसान हुआ है.घटना की सूचना मिलते ही राजस्व अमला मौके पर पहुंचा. अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जायेगा. वहीं राजस्व विभाग ने ऐसी घटनाओं की तत्काल सूचने देने की अपील की है.