बालाघाट। जिले में खाद्य सुरक्षा की टीम ने तीन व्यापारिक प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई करते हुए गंदगियों के बीच बनाए जा रहे खाद्य पदार्थों को नष्ट करने की कार्रवाई की, साथ ही सभी प्रतिष्ठानों को नोटिस भी जारी किया है.
अनुविभागीय अधिकारी बालाघाट अक्षय तेम्रावाल की उपस्थिति में आज खाद्य सुरक्षा विभाग बालाघाट की टीम द्वारा वार्ड नंबर 21 सौगापथ स्थित इंदौर स्वीट्स के वर्कशॉप, आनंद भंडार वर्कशॉप और जेडी स्वीट्स वर्कशॉप का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान इंदौर स्वीट्स के कारखाने में फर्श और परिसर में गंदगी पाई गई, वहां से साढ़े 4 किलो मिठाई को नष्ट कराया गया.
जबकि आनंद भंडार के वर्कशॉप में गंदगी पाए जाने के कारण उसके संचालक को नोटिस जारी किया जा रहा है. इसी प्रकार जेडी स्वीट्स के परिसर में फर्श और दीवारें गंदे पाए जाने, दीवारों पर मकड़ी के जाले लगे होने और खाद्य सामग्री का भंडारण अस्वच्छ परिस्थितियों में पाए जाने से उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है. इन प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे, संध्या मार्को, राजस्व विभाग एवं नगर पालिका का अमला भी मौजूद था.