बालाघाट: जिले के कटंगी थानाक्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 20 लीटर महुए से बनीं शराब आबकारी विभाग ने जब्त की है. साथ ही पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
आबकारी विभाग के आरक्षक द्वारसिह उइके ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्रामीण क्षेत्र में महुए से शराब बनाकर कुछ लोगों द्वारा उसकी बिक्री की जा रही है. जिसके बाद उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी के साथ 5 अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी. आरोपी भाउलाल गाडेकर मरारी टोला से 5 लीटर, सूरज लाल मरार कोचेवाही से 5 लीटर, भुमेश्वरी वरूड से 2 लीटर, मंगल चैनलाल भलावी बण्डलटोला से 5 लीटर और कला बाई छोटी कोचेवाही से 5 लीटर महुए से बनी शराब बरामद की गई है.
पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी आरोपियों के खिलाफ शराब अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस इनके पूरे गिरोह की तलाश में जुटी हुई है.