बालाघाट। जिले के रूपझर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपने दो बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक पत्नी के मायके से नहीं लौटने से नाराज था.
इसी के चलते वह तीन मासूम बच्चों को अपने साथ लेकर वापस लौटा और रास्ते के जंगल में तीनों बच्चों का गला दबाकर खुद फांसी पर लटक गया. इस दर्दनाक घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम के जीवित होने पर उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पत्नी के मायके से न आने से था नाराज
जानकारी के मुताबिक कछारटोला निवासी 27 वर्षीय अंतु उर्फ भूरा पुसाम की पत्नी तीन बच्चों को लेकर मायके गई थी. वह पत्नी को वापस लेने गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर सोनपुरी गया, लेकिन उसकी पत्नी ने आने से मना कर दिया.
जिसके बाद अंतु अपने तीनों बच्चों को अपने साथ लेकर आ गया और रास्ते में उसने तीनों बच्चों का गला दबा दिया. इसके बाद उसने खुद पेड़ से फांसी लगा ली. इस घटना में पिता अंतु पुसाम सहित 6 वर्षीय बेटे समीर पुसाम और 4 वर्षीय कैलाश पुसाम की मौत हो गई.
गला दबाने के बाद भी चल रही थी आकाश की सांसें
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि अंतु का शव फांसी पर लटक रह था. जबकि उसके पैर के पास ही तीनों मासूम जमीन पर थे. जिसमें एक वर्षीय मासूम आकाश की सांसे चल रही थी.
जिसके बाद उसने घटना की जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अंतु और दोनों बच्चों का शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर गई. जबकि मासूम आकाश को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है.
बहरहाल अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि घटना की वास्तविक वजह क्या है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि पत्नी के मायके चले जाने से अंतु मानसिक तनाव में था. जब वह उसे घर लाने पहुंचा, तो वह उसके साथ नहीं लौटी. जिससे नाराज अंतु ने तीनों बेटों का गला दबाया और फिर फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी. हालांकि सबसे छोटा बेटा आकाश बच गया है.