ETV Bharat / state

टिड्डी दल के खौफ में बालाघाट के किसान, कृषि वैज्ञानिक ने बताए उपाय - बालाघाट कृषि विभाग

टिड्डी दल सरकार और किसानों के लिए सिरदर्द बन गया है, करोड़ों की संख्या में टिड्डी झुंड में निकलते हैं और फसलों को बर्बाद कर देते हैं. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन और कृषि वैज्ञानिक कई प्रयास कर रहे हैं और इससे बचाव के उपाए बता रहे हैं.

locusts attack
टिड्डी दल का खौफ
author img

By

Published : May 30, 2020, 7:03 PM IST

बालाघाट। कोरोना वायरस के बाद अब टिड्डी दल ने किसानों और प्रशासन की नींद उड़ा दी है. पाकिस्तान से चलकर राजस्थान होते हुए टिड्डी दल ने बालाघाट जिले में प्रवेश कर लिया है और किसानों की फसलों के दुश्मन बन गए हैं.

टिड्डी दल का खौफ

जानकारी के अनुसार ये टिड्डी दल पहले महाराष्ट्र राज्य के तुमसर तहसील में था जहां से बालाघाट जिले के खैरलांजी तहसील अंतर्गत ग्राम चिचोली और अन्य गांवों तक पहुंच गया है. कृषि वैज्ञानिक उत्तम बिसेन ने बताया कि ये टिड्डी दल हरे भरे पौधों और पेड़ों पर खासकर हमला करते हैं. उन्होंने किसानों की फसलों को टिड्डी दल के हमले से बचाने के लिए उपाए भी बताए.

टिड्डी दल से बचाव के उपाए

  • साधारण पानी का छिड़काव करें
  • खेतों में एक ट्रैक्टर चला दें, जिससे खेत में दिए हुए टिड्डी के अंडे नष्ट हो जाएं
  • तालियां, शंख, थालियां बजाएं और पटाखे फोड़ें, क्योंकि शोर से टिड्डियां भाग जाती हैं
  • कुछ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें

कृषि वैज्ञानिक उत्तम बिसेन ने बताया कि ये रेगिस्तानी टिड्डी हैं जो उजाले में दिनभर इधर उधर घूमते रहते हैं और शाम 7 बजे के बाद एक स्थान पर आराम करते हैं इसीलिए अलसुबह इन पर कीटनाशक का छिड़काव कारगर साबित होता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल फायर ब्रिगेड और ट्रैक्टर स्प्रिंकलर के माध्यम से पानी का तेज छिड़काव भी किया जा रहा है.

बालाघाट। कोरोना वायरस के बाद अब टिड्डी दल ने किसानों और प्रशासन की नींद उड़ा दी है. पाकिस्तान से चलकर राजस्थान होते हुए टिड्डी दल ने बालाघाट जिले में प्रवेश कर लिया है और किसानों की फसलों के दुश्मन बन गए हैं.

टिड्डी दल का खौफ

जानकारी के अनुसार ये टिड्डी दल पहले महाराष्ट्र राज्य के तुमसर तहसील में था जहां से बालाघाट जिले के खैरलांजी तहसील अंतर्गत ग्राम चिचोली और अन्य गांवों तक पहुंच गया है. कृषि वैज्ञानिक उत्तम बिसेन ने बताया कि ये टिड्डी दल हरे भरे पौधों और पेड़ों पर खासकर हमला करते हैं. उन्होंने किसानों की फसलों को टिड्डी दल के हमले से बचाने के लिए उपाए भी बताए.

टिड्डी दल से बचाव के उपाए

  • साधारण पानी का छिड़काव करें
  • खेतों में एक ट्रैक्टर चला दें, जिससे खेत में दिए हुए टिड्डी के अंडे नष्ट हो जाएं
  • तालियां, शंख, थालियां बजाएं और पटाखे फोड़ें, क्योंकि शोर से टिड्डियां भाग जाती हैं
  • कुछ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें

कृषि वैज्ञानिक उत्तम बिसेन ने बताया कि ये रेगिस्तानी टिड्डी हैं जो उजाले में दिनभर इधर उधर घूमते रहते हैं और शाम 7 बजे के बाद एक स्थान पर आराम करते हैं इसीलिए अलसुबह इन पर कीटनाशक का छिड़काव कारगर साबित होता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल फायर ब्रिगेड और ट्रैक्टर स्प्रिंकलर के माध्यम से पानी का तेज छिड़काव भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.