ETV Bharat / state

Naxalites in Balaghat : बालाघाट जिले में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जंगलों में सर्चिंग तेज - बालाघाट जिले में हॉक फोर्स नक्सलियों की मुठभेड़

बालाघाट जिले में शुक्रवार अलसुबह नक्सलियों और हॉक फोर्स के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही. चार दिन पहले जिस ठेकेदार के तेंदूपत्ता फड़ में नक्सलियों ने आग लगाई थी, उसी वारदात को दोहराने वे फिर पहुंचे थे. बीते 5 दिन से नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों ने पुलिस के माथे पर पसीना ला दिया है. जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी गई है. (Encounter between Hawk Force and Naxalites) (Hawk Force active in Balaghat district) (Searching intensifies in forests of Balaghat)

Hawk Force active in Balaghat district
बालाघाट जिले में हॉक फोर्स नक्सलियों की मुठभेड़
author img

By

Published : May 27, 2022, 6:22 PM IST

बालाघाट। लांजी थाना अंतर्गत चौरिया पीतकोना में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. नक्सली पीतकोना मे तेंदूपत्ता फड़ में आग लगाने पहुंचे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली उसी ठेकेदार को अपना निशाना बनाने पहुंचे थे, जिसके तेंदूपत्ता फड़ में सोमवार-मंगलवार रात आग लगाई गई थी.

सूचना मिले ही सुरक्षा बल सक्रिय : जानकारी के अनुसार मुठभेड़ की खबर लगते ही पुलिस और हॉक फोर्स के आला-अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं. फिलहाल अभी क्षेत्र में फायरिंग होने की सूचना नहीं है. घटना शुक्रवार अलसुबह की बताई जा रही है. मुखबिर से मिली सूचना पर हॉक फ़ोर्स और पुलिस पार्टी ने नक्सलियों को अपने मकसद में कामयाब नहीं होने दिया. बताया गया कि नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्र नक्सली-पुलिस मुठभेड़ की खबर को पुख्ता बता रहे हैं. घटना में कितने नक्सली थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. मुठभेड़ में कोई जनहानि की खबर नहीं है.

Passengers Trapped in Lift: रतलाम रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे 25 यात्री, ओवरवेट होने से बंद हुई लिफ्ट

निशाने पर एक ही ठेकेदार : इस हफ्ते जिले में तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी से जुड़ी ये तीसरी वारदात है. बता दें कि चार दिन पहले लांजी के बिलालकसा के पास बड़ी मात्रा में नक्सलियों ने फड़ में आग लगाई थी. इसके ठीक एक दिन बाद मलाजखंड के पाथरी के ग्राम नवी में भी ऐसी ही घटना प्रकाश में आई थी. अब शुक्रवार अलसुबह हुई वारदात ने पुलिस को चौंकन्ना कर दिया है. तीनों घटनाओं में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता संग्रहण से जुड़े एक ठेकेदार को ही निशाना बनाया है. जिसका अब तक 24 से 25 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. इधर, महज 4 से 5 दिन के भीतर 3 नक्सली गतिविधि की खबर आने से पुलिस की चिंता भी बढ़ी है. इसके चलते जंगलों में सर्चिंग और भी तेज कर दी गई है.

बालाघाट। लांजी थाना अंतर्गत चौरिया पीतकोना में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. नक्सली पीतकोना मे तेंदूपत्ता फड़ में आग लगाने पहुंचे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली उसी ठेकेदार को अपना निशाना बनाने पहुंचे थे, जिसके तेंदूपत्ता फड़ में सोमवार-मंगलवार रात आग लगाई गई थी.

सूचना मिले ही सुरक्षा बल सक्रिय : जानकारी के अनुसार मुठभेड़ की खबर लगते ही पुलिस और हॉक फोर्स के आला-अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं. फिलहाल अभी क्षेत्र में फायरिंग होने की सूचना नहीं है. घटना शुक्रवार अलसुबह की बताई जा रही है. मुखबिर से मिली सूचना पर हॉक फ़ोर्स और पुलिस पार्टी ने नक्सलियों को अपने मकसद में कामयाब नहीं होने दिया. बताया गया कि नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्र नक्सली-पुलिस मुठभेड़ की खबर को पुख्ता बता रहे हैं. घटना में कितने नक्सली थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. मुठभेड़ में कोई जनहानि की खबर नहीं है.

Passengers Trapped in Lift: रतलाम रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे 25 यात्री, ओवरवेट होने से बंद हुई लिफ्ट

निशाने पर एक ही ठेकेदार : इस हफ्ते जिले में तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी से जुड़ी ये तीसरी वारदात है. बता दें कि चार दिन पहले लांजी के बिलालकसा के पास बड़ी मात्रा में नक्सलियों ने फड़ में आग लगाई थी. इसके ठीक एक दिन बाद मलाजखंड के पाथरी के ग्राम नवी में भी ऐसी ही घटना प्रकाश में आई थी. अब शुक्रवार अलसुबह हुई वारदात ने पुलिस को चौंकन्ना कर दिया है. तीनों घटनाओं में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता संग्रहण से जुड़े एक ठेकेदार को ही निशाना बनाया है. जिसका अब तक 24 से 25 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. इधर, महज 4 से 5 दिन के भीतर 3 नक्सली गतिविधि की खबर आने से पुलिस की चिंता भी बढ़ी है. इसके चलते जंगलों में सर्चिंग और भी तेज कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.