बालाघाट। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत फील्ड आउटरीच ब्यूरो बालाघाट द्वारा लामता क्षेत्र के मौरिया गांव में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम में विशेष जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोक संस्कृति, लोक गीत, ग्रामीण खेलकूद, रैली, प्रश्नमंच, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से मध्यप्रदेश के पार्टनर राज्य मणिपुर और नागालैंड की संस्कृति इतिहास, पकवान, रहन-सहन, भाषा बोली के बारे मे जानकारी देकर जनजागरुकता फैलाई गयी.
इस कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में महिला, पुरुष, स्कूली बच्चे,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका,आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि के रुप में जनपद अध्यक्ष पूरण ठाकरे, सरपंच उपस्थित रहे. इसके तहत सबसे पहले गांव जनजागरुकता रैली निकाली गई. उसके बाद प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मध्यप्रदेश के पार्टनर मणिपुर और नागालैंड के बारे प्रश्न लोगों से पूछे गए. साथ ही लोक गीतों कर बच्चों और कलाकरों ने अपनी प्रस्तुति दी.
आउटरीट ब्यूरो बालाघाट के प्रसारक बीएस धुर्वे ने बताया कि गीत संगीत, प्रश्नोतरी, खेलकूद के माध्यम से लोगों में एक भारत श्रेष्ठ भारत के बारे में जनजागरुकता फैलाई जा रही है. उन्होंने बताया इस दौरान लोगों को मणिपुर और नागालैंड की जानकारी दी गई. इस दौरान फिट इंडिया के अन्तर्गत महाकाल योग ग्रुप रजेगांव-कायदी के 8 योग प्रतिभागियों द्वारा योग आसन का प्रदर्शन भी किया गया.