ETV Bharat / state

हिना कावरे और मंत्री प्रदीप जायसवाल ने आकस्मिक चिकित्सा वार्ड और डिलीवरी वार्ड का किया शुभारंभ

बालाघाट में विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने जिला अस्पताल की आकस्मिक चिकित्सा ईकाई और डिवीवरी वार्ड का शुभारंभ किया.

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:41 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 12:33 PM IST

delivery ward inaugurated by pradeep jaiswal
डिलीवरी वार्ड का उद्घाटन प्रदीप जायसवाल ने किया

बालाघाट। विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने जिला अस्पताल की आकस्मिक चिकित्सा ईकाई और डिलीवरी वार्ड के तीन नए कक्ष का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह सहित नागरिक मौजूद रहे.

आकस्मिक चिकित्सा वार्ड और डिलीवरी वार्ड का हुआ शुभारंभ

आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में ऑक्सीजन से लेकर इलाज के लिए हर तरह की सुविधा बेड पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसूति कक्ष और महिला ओपीडी बनाया गया है, जिसके बाद महिलाओं को बेहतर सुविधा मिलेगी. सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही 4 करोड़ रुपए की लागत से चार नए आधुनिक ऑपरेशन थियेटर भी बनाए जाएंगे. खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए प्रायवेट डॉक्टरों का सहयोग लिया जाएगा.

बालाघाट। विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने जिला अस्पताल की आकस्मिक चिकित्सा ईकाई और डिलीवरी वार्ड के तीन नए कक्ष का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह सहित नागरिक मौजूद रहे.

आकस्मिक चिकित्सा वार्ड और डिलीवरी वार्ड का हुआ शुभारंभ

आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में ऑक्सीजन से लेकर इलाज के लिए हर तरह की सुविधा बेड पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसूति कक्ष और महिला ओपीडी बनाया गया है, जिसके बाद महिलाओं को बेहतर सुविधा मिलेगी. सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही 4 करोड़ रुपए की लागत से चार नए आधुनिक ऑपरेशन थियेटर भी बनाए जाएंगे. खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए प्रायवेट डॉक्टरों का सहयोग लिया जाएगा.

Intro:बालाघाट। बालाघाट में मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे एवं मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने जिला चिकित्सालय बालाघाट की आकस्मिक चिकित्सा ईकाई एवं प्रसूति वार्ड के नये कक्ष का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।Body:जिला चिकित्सालय बालाघाट में रोगी कल्याण समिति एवं जिला खनिज निधि की राशि से आकस्मिक चिकित्सा वार्ड एवं सर्जिकल वार्ड के लिए तीन नये कक्ष बनाये गये हैं। नये बनाये गये वार्डों में सर्व सुविधा युक्त नये बेड भी लगाये गये है। आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में आक्सीजन से लेकर त्वरित उपचार की हर सुविधा प्रत्येक बेड पर उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में गर्भवती माताओं के प्रसव के लिए सर्वसुविधा युक्त आधुनिक प्रसूति कक्ष एवं महिला ओपीडी बनाया गया है। अब जिला चिकित्सालय में महिला ओपीडी नहीं थी। लेकिन अब इसके बनने से महिलाओं के उपचार में बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।
मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य एवं शिक्षा शामिल है। सभी शासकीय अस्पतालों में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें सुलभ कराने के लिए हमारी सरकार पूरा प्रयास कर रही है। अस्पतालों में डाक्टर्स की कमी को दूर किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय बालाघाट में 04-04 करोड़ रुपये की लागत से चार नये आधुनिक आपरेशन थियेटर की मंजूरी मिल गई है। सीटी स्केन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। खनिज मंत्री जायसवाल ने कहा कि शासकीय अस्पतालों में सभी तरह की सुविधायें सुलभ कराने के साथ ही वहां पर कार्य करने वाले डाक्टर एवं कर्मचारियों में भी सेवा भावना होना चाहिए। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए प्रायवेट चिकित्सकों को भी सहयोग करना चाहिए। प्रायवेट चिकित्सक एक समिति बनाकर तय कर लें कि वे प्रतिदिन अपना कुछ समय जिला चिकित्सालय में मरीजों के उपचार में देंगें। ऐसी व्यवस्था बनने से एक अच्छी पहल होगी और आम जनता में एक अच्छा संदेश जायेगा।Conclusion:विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि जिला चिकित्सालय बालाघाट अब नये स्वरूप में सामने आ रहा है। यहां पर जिस तरह की सुविधायें जुटाई जा रही हैं, वैसी सुविधायें केवल प्रायवेट अस्पतालों में ही मिल सकती है। जिला चिकित्सालय में महिलाओं की ओपीडी एवं प्रसूति कक्ष तो बहुत ही अच्छा है। अब चिकित्सकों को रूचि लेकर इन सुविधाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना होगा। यदि चिकित्सक मानव सेवा के इस कार्य में रूचि नहीं लेंगें तो सरकार की मंशा पूरी नहीं होगी। आम जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवायें देने के लिए सभी चिकित्सकों को रूचि लेकर अपना काम करना चाहिए।
बाइट प्रदीप जायसवाल खनिज मंत्री
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
Last Updated : Dec 1, 2019, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.