ETV Bharat / state

चार दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 3:49 PM IST

बालाघाट के वारासिवनी में एक युवक का शव कुएं में मिला. युवक चार दिन से लापता था, पुलिस ने कुएं से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज जांच में जुट गई है.

Dead body found in a well
कुएं में मिला शव

बालाघाट। वारासिवनी पुलिस थाने के वारा गांव में उत्कृष्ट विद्यालय के कुंए में 4 दिनों से लापता बालाघाट के युवक का का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बीती शाम गांव की ही एक युवती वहां गोबर के कंडे चुनने गई थी. तभी उसकी नजर कुंए के अंदर गई, उसके अंदर एक अज्ञात युवक का शव पानी में तैरता हुआ नजर आया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने आधार कार्ड से शव की पहचान की. मृतक का नाम अंकुश उर्फ शैलू रामभाऊ वामनकर मोती नगर वॉर्ड नंबर 33 बालाघाट निवासी है. मतृक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से स्थल का निरीक्षण किया. वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

इस दौरान बालाघाट थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े को इसकी जानकारी मिली,तो वह भी मौके पर पहुंचे और कर शव की स्थिति को देखकर उनके परिजनों से पूछताछ की. मृतक के परिजनों ने बताया गया कि अंकुश वामनकर की शादी इस साल फरवरी में आमगांव साकडी निवासी राखी के साथ हुआ था. जो अभी गर्भवती है. जानकारी के मुताबिक बालाघाट में मृतक अंकुश ने किसी को पैसे उधार दिए थे, तो वह अपने पैसे वापस मांगने गया था, तभी उस व्यक्ति के साथ उसका विवाद भी हुआ था.

मोबाइल से हो सकता है खुलासा

मृतक के शव को कुंए से बाहर निकालने के बाद उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है. मोबाइल के कॉल डिटेल से पुलिस उस आरोपी तक पहुंच सकती है. वहीं इस बारे में होटल के संचालक आशीष साहू ने बताया कि अंकुश ऊर्फ शैलू बीते 12 वर्षो से होटल में मैनेजर के पद में पदस्थ था. 23 दिसम्बर को शाम 5 बजे उसे मोबाइल पर किसी का कॉल आया था, उसने मुझसे कहा कि वह 5 मिनट में आता है. ऐसा बोलकर चला गया. जब वह लगभग 15 मिनट से ज्यादा समय होने के बाद भी नहीं आया, तो उसके मोबाइल पर कॉल किया, तो उसका नंबर बंद आया. जिसके बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी.

बालाघाट। वारासिवनी पुलिस थाने के वारा गांव में उत्कृष्ट विद्यालय के कुंए में 4 दिनों से लापता बालाघाट के युवक का का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बीती शाम गांव की ही एक युवती वहां गोबर के कंडे चुनने गई थी. तभी उसकी नजर कुंए के अंदर गई, उसके अंदर एक अज्ञात युवक का शव पानी में तैरता हुआ नजर आया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने आधार कार्ड से शव की पहचान की. मृतक का नाम अंकुश उर्फ शैलू रामभाऊ वामनकर मोती नगर वॉर्ड नंबर 33 बालाघाट निवासी है. मतृक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से स्थल का निरीक्षण किया. वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

इस दौरान बालाघाट थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े को इसकी जानकारी मिली,तो वह भी मौके पर पहुंचे और कर शव की स्थिति को देखकर उनके परिजनों से पूछताछ की. मृतक के परिजनों ने बताया गया कि अंकुश वामनकर की शादी इस साल फरवरी में आमगांव साकडी निवासी राखी के साथ हुआ था. जो अभी गर्भवती है. जानकारी के मुताबिक बालाघाट में मृतक अंकुश ने किसी को पैसे उधार दिए थे, तो वह अपने पैसे वापस मांगने गया था, तभी उस व्यक्ति के साथ उसका विवाद भी हुआ था.

मोबाइल से हो सकता है खुलासा

मृतक के शव को कुंए से बाहर निकालने के बाद उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है. मोबाइल के कॉल डिटेल से पुलिस उस आरोपी तक पहुंच सकती है. वहीं इस बारे में होटल के संचालक आशीष साहू ने बताया कि अंकुश ऊर्फ शैलू बीते 12 वर्षो से होटल में मैनेजर के पद में पदस्थ था. 23 दिसम्बर को शाम 5 बजे उसे मोबाइल पर किसी का कॉल आया था, उसने मुझसे कहा कि वह 5 मिनट में आता है. ऐसा बोलकर चला गया. जब वह लगभग 15 मिनट से ज्यादा समय होने के बाद भी नहीं आया, तो उसके मोबाइल पर कॉल किया, तो उसका नंबर बंद आया. जिसके बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.