बालाघाट। शनिवार को आई कोरोना रिपोर्ट में एक बार फिर तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से दो सीआरपीएफ के जवान और कुवैत से लौटे लांजी के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. तीन नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव कुल 36 मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 20 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि 4 जुलाई को आईसीएमआर लैब जबलपुर से 95 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसमें से तीन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सीआरपीएफ के दोनों जवान पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए जवानों के सम्पर्क में थे, इसी के चलते दोनों के सैंपल लिए गए थे. डॉक्टर पांडेय ने बताया कि लांजी का 24 वर्षीय युवक कुवैत से आया है. वह 3 जुलाई को लांजी पहुंचा था. कुवैत से दिल्ली पहुंचने पर उसे सात दिनों के लिए क्वेरंटाईन में रखा गया था. उसके बाद वह ट्रैन से गोंदिया पहुंचा था. उसने लांजी से अपने संबंधी को गोंदिया लेने के लिए बुलाया था. इस युवक में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन एहतियात के तौर पर वह जांच कराने लांजी अस्पताल पहुंचा था. कुवैत से आने के कारण उसके सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये थे, जांच में लांजी का यह युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उसके परिजनों को भी आईसोलेट किया गया है.