बालाघाट। सपा के पूर्व विधायक और लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी किशोर समरीते द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर दिया बयान तूल पकड़ने लगा है. युवक कांग्रेस ने कोतवाली थाने में किशोर समरीते पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर CSP से शिकायत की है.
बालाघाट में युवक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन भोज के नेतृत्व में दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने किशोर समरीते पर मामला दर्ज करने के लिए सीएसपी को शिकायत की. नितिन भोज का कहना है कि किशोर समरीते ने जो बयान दिया है, वह आपत्तिजनक है. इससे कांग्रेस पार्टी आहत है. उन्होंने कहा कि किशोर समरीते बाल्यावस्था वाले बयान दे रहे हैं.
नितिन भोज ने कहा कि यूथ कांग्रेस उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर खदेड़ने का काम करेगी. बता दें कि पूर्व विधायक किशोर समरीते ने कुछ दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर साहू समाज को चोर कहकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुये सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की बात कही थी. वहीं माफी नहीं मांगने पर जो जूता मारेगा उसे 1 करोड़ रुपए देने का एलान किया था. वहीं इस मामले में सीएसपी दीपक यादव का कहना है कि शिकायत की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.