ETV Bharat / state

पुलिया टूटने से हादसे का शिकार हुआ ट्रैक्टर- ट्राली, बाल- बाल बची ड्राइवर की जान - बालाघाट

अमेड़ा से बगदरा मार्ग को जोड़ने वाला रपटे की स्लैब टूट गई. यह स्लैब उस वक्त टूटी जब वहां से ट्रैक्टर गुजर रहा था. रपटा टूटने से ट्रैक्टर उसमें जा समा गया.

पुलिया टूटी
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 11:35 PM IST

बालाघाट। जिले में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जह अमेड़ा से बगदरा मार्ग को जोड़ने वाला रपटे की स्लैब टूट गई. यह स्लैब उस वक्त टूटी जब वहां से ट्रैक्टर गुजर रहा था. रपटा टूटने से ट्रैक्टर उसमें जा समाया और पलटी खा गया. गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर में बैठे तीन हम्मालों को मामूली चोटें आई है.


वहीं रपटा टूटने से ही आवागमन बंद हो गया है. ग्रामीण मार्ग को जोड़ने वाला यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाया गया थी. लेकिन नाले के ऊपर बना रपटा काफी पुराना हो चुका है. जर्जर होने के चलते इस पुलिया में जगह- जगह दरार आ गई थी. पुलिया जर्जर होने के बाद भी विभाग द्वारा नये सिरे से सड़क तो बना दी दिया जाती, लेकिन पुलिया नहीं बनाई गई.

पुलिया टूटी


जबकि ग्रामिणों ने सड़क के साथ नाले के उपर पुलिया बनाने के लिये भी अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कुछ सुनने को तैयार ही नहीं. हादसे के बाद एक बार फिर ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुलिया निर्माण की मांग की है.

बालाघाट। जिले में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जह अमेड़ा से बगदरा मार्ग को जोड़ने वाला रपटे की स्लैब टूट गई. यह स्लैब उस वक्त टूटी जब वहां से ट्रैक्टर गुजर रहा था. रपटा टूटने से ट्रैक्टर उसमें जा समाया और पलटी खा गया. गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर में बैठे तीन हम्मालों को मामूली चोटें आई है.


वहीं रपटा टूटने से ही आवागमन बंद हो गया है. ग्रामीण मार्ग को जोड़ने वाला यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाया गया थी. लेकिन नाले के ऊपर बना रपटा काफी पुराना हो चुका है. जर्जर होने के चलते इस पुलिया में जगह- जगह दरार आ गई थी. पुलिया जर्जर होने के बाद भी विभाग द्वारा नये सिरे से सड़क तो बना दी दिया जाती, लेकिन पुलिया नहीं बनाई गई.

पुलिया टूटी


जबकि ग्रामिणों ने सड़क के साथ नाले के उपर पुलिया बनाने के लिये भी अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कुछ सुनने को तैयार ही नहीं. हादसे के बाद एक बार फिर ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुलिया निर्माण की मांग की है.

Intro:बालाघाट -बालाघाट में आज उस समय बङा हादसा टल गया जब अमेड़ा से बगदरा मार्ग को जोड़ने वाला नाले के ऊपर बना रपटा की स्लैब उस समय टूट गई जब ईट से भरा ट्रेक्टर वहां से गुजर रहा था। रपटा टूटने से ट्रेक्टर भी उसमें जा समाया व पलट गया। जिससे उसमें बैठ तीन हमालों को मामूली चोटें आयी। रपटा टूटने के साथ ही मार्ग का आवागमन बंद हो गया हैं। Body:बता देवें कि ग्रामीण मार्ग को जोड़ने वाला यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी थी। लेकिन नाले के ऊपर बना रपटा काफी पुराना हो चुका है। जर्जर होने के कारण इस पुलिया में जगह-जगह दरारें आ गई थी और रोजाना ही हादसे को निमंत्रण दे रहा था.. पुलिया जर्जर होने के बाद भी विभाग द्वारा नये सिरे से सङक को तो बना दिया लेकिन पुलिया नहीं बनाया जबकि ग्रामिणो द्वारा सङक के साथ साथ नाले के उपर पुलिया बनाने के लिये प्रशासनिक अधिकारियो से गुहार लगाई थी.नहीं तो कभी भी बङा हादसा हो सकता है .।और आज इसी रपटा के ऊपर से ईट से भरा ट्रेक्टर गुजर रहा था कि बीच वाला स्लैब पूरी तरह टूटकर नीचे चले गया और ट्रेक्टर भी पलट गया। ट्रेक्टर के ऊपर हमाल बैठे हुये थे। जो बाल-बाल बच गये और उन्हें मामूली चोटें आयी। हालांकि एक बड़ी घटना हो सकती थी जो कि टल गई। पुलिया की स्लैब टूटने से ग्रामीणों का आवागमन थम गया हैं। जिसे सुधारे जाने की मांग की गई हैं।
Conclusion:यह पुलिया ग्राम अमेडा से बगदर्रा ग्राम को जोङती है...इसी पुलिया से दर्जन भर से ज्यादा ग्रामो के ग्रामिण आवागमन करते है...बारिस के दिनो में नाले उफान पर रहने के कारण पुलिया के उपर कई दिनो तक पानी भरा रहता है...जिससे पुलिया में कआ जगह दरारे आ गयी थी.....ग्रामिणो द्वारा इस जर्जर पुलिया को बनाने के लिये प्रशासन को कई बार गुहार लगा चुके थे... लेकिन प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा इनकी समस्या नहीं सुनी..और आज यह हादसा हो गया...हालाकि इस हादसे में किसी प्रकार की जान माल को नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन यदि ट्रेक्टर पर बैठे मजदूर ट्राली के नीचे दब जाते तो बङा जनहानि हो सकती थी...बरहाल ग्रामिमो ने जल्द से जल्द पुलिया निर्माण कराने की मांग प्रशासन से किया है.....
बाईट- चंद्रशेखर नगपुरे पूर्व जनपद सदस्य
बाईट- जितेंद्र चौधरी ग्रामीण
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.