बालाघाट। लड़कियों के साथ साइबर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वारा सिवनी में भी एक ऐसा ही केस आया. जहां एक युवक एक 24 साल की युवती की फोटो सोशल मीडिया में अपलोड कर उसे बदनाम कर रहा था. साथ ही युवती पर लगातार शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. वहीं युवती की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि युवती 2015 में पीजी कालेज में पढ़ती थी. आरोपी से उसकी जान-पहचान वहीं हुई थी. उसके बाद युवती 2018 में पीएससी की कोचिंग करने के लिए इंदौर चली गई थी. जो कि अभी वापस आकर अपनी दादी के घर में रह रही है. युवती ने शिकायत की थी कि आरोपी उसे कई सालों से परेशान कर रहा है. इस दौरान आरोपी उसकी फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम में डालकर उसे बदनाम कर रहा है और शादी के लिए दबाव बना रहा है. इसको लेकर वो पहले भी शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
युवती ने बताया कि 19 मई की शाम करीब 5 बजे युवक ने उसे गोलीबार चौक में रोककर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और शादी करने का दबाव बनाने लगा. उसके मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़ित युवती ने पुलिस थाना वारा सिवनी में पहुंच कर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बीती शाम युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया. जहां से युवक को जेल भेज दिया गया.