बालाघाट। रजेगांव रोड पर घिसर्री नदी के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. कार में बैठे परिवार के 3 सदस्याें की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हैं. इस हादसे में 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से कार सवार बैहर क्षेत्र के कुमादेही आयुर्वेदिक दवा लेने जा रहा था.
कार के उड़े परखच्चे: घटना इतनी भयानक थी कि पेड़ से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार 35 वर्षीय मोनाली चौधरी की घटनास्थल पर मौत हो गई. 50 वर्षीय कुंदा बडोले और 40 वर्षीय गिरीश बडोले ने जिला चिकित्सालय पहुंचते ही मौत हो गई. जबकि कार चालक 55 वर्षीय विजय बडोले की हालत नाजुक बनी हुई है.
दवा लेने जा रहे थे कर सवार: घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों को अस्पताल चौकी पुलिस ने बरामद कर लिया है. घायल बबिता बडोले ने बताया कि वह बैहर के कुमादेही में आयुर्वेदिक दवा लेने जा रही थी. इस दौरान सामने से आ रही एक दुपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई थी और पेड़ से टकरा गई थी.