बालाघाट। ग्राम पंचायत मुरझड़ अंर्तगत आने वाले सोनबाटोला होते हुए निकले टोण्डया नालें में बने स्टापडेम को पार करते समय नाले के तेज बहाव में सास-बहू बह गईं. सास को किसी तरह बचाया गया, लेकिन बहू का पता नहीं चल सका, जिसको लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसा खेत मे काम करने जाते वक्त स्टापडेम को पार करते समय हुआ. हादसे का शिकार हुईं दोनों महिलाओं में से एक को बचा लिया गया, वहीं दूसरी महिला की तलाश जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तैराकों को बुलाकर दोपहर 1 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया.
काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिली महिला: एक ही परिवार की तीन महिलाएं स्टॉप डेम से होकर गुजर रही थीं, तभी अचानक पैर फिसलने से तीनों ने अपना संतुलन खो दिया. इस दौरान आशा ने तो अपने आप को संभाल लिया लेकिन मृतिका राखी व अमृता ने अपना संतुलन खो दिया और गहरे पानी में जा गिरीं. हादसे को देख वहीं पर मौजूद लोकेश ने तुरंत पानी में छलांग लगा दी और अपनी मां अमृता को बाल पकड़कर खींच लिया. जब वह अपनी भाभी राखी को बचाने के लिए कूदा तो वह घटनास्थल से करीब 30 से 40 मीटर आगे निकल चुकी थी और काफी प्रयास करने के बाद भी उसका पता नहीं लगाया जा सका. जिसके बाद तत्काल वारासिवनी पुलिस को सूचित किया गया.
गुमशुदा की तलाश कर रही रेस्क्यू टीम: सूचना पर थाना प्रभारी अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश कराई, लेकिन नाले का बहाव तेज होने के कारण सफलतान हीं मिली. बाद में जिला मुख्यालय से होमगार्ड के तैराकों को बुलाया गया, जिन्होनें मौके पर पहुंचकर नाव की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. ग्राम सरपंच प्रतिनिधि मनोज गौतम ने बताया कि, 'यह काफी दुखद घटना है, मृतिका मेरे घर के करीब ही रहती है. जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी, पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए अपने स्तर पर तलाशी कार्य प्रारंभ किया, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिल पाया तो बालाघाट से होमगार्ड के तैराक बुलाये गए. जिनके द्वारा नाले के पानी में तलाश की जा रही है.