बालाघाट। बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सली संगठन वर्षगांठ मनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. नक्सली बैनर बांधकर पर्चे फेंक अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. बुधवार 21 सितंबर को अपने स्थापना की वर्षगांठ मना रहे है. इसी कड़ी में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा उकवा बैहर रोड व सोनगुड्डा चौकी क्षेत्र में अपनी आमद दर्ज करायी है. भाकपा माओवादी संगठन की वर्षगांठ गांव में मनाने की बात ग्रामीणों से की गई है. (MP Balaghat Naxalites registered their presence)
MP में 'लाल सलाम' पर नकेल, 3 साल में मारे गए सात नक्सली
पुलिस ने अभियान तेज कियाः पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. इस मामले को लेकर एसपी समीर सौरभ ने भी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नक्सली लगातार वर्षगांठ के नाम पर ग्रामीणों को बरगलाने का प्रयास कर रहे है. पुलिस नक्सलियों के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना चाह रही है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा बांधे गए बैनर व पर्चेों को जब्त कर लिया गया है. नक्सलियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं जंगल में जवानों के द्वारा सर्चिंग की जा रही है. पुलिस ने लगातार नक्सलियों का एनकाउंटर कर उनकी कमर तोड़ दी है. वहीं ग्रामीणों के बीच लगातार संवाद बनाए जाने से ग्रामीण भी नक्सलियों का साथ नहीं दे रहे है. जिसके चलते ही नक्सली इस तरह की हरकतों को अंजाम देकर ग्रामीणों को बरगलाने का प्रयास कर रहे है. लेकिन नक्सल प्रभावित ग्रामीण अंचलों में निवासरत लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. जिसको लेकर वे नक्सली मूवमेंट के बारे में कुछ भी बता पाने, या कह पाने से कतरा रहे हैं. (MP Balaghat police started cobbing Naxalite) (MP Balaghat police started cobbing)