बालाघाट। विधानसभा में भाजपा में बड़ी ही चिंतनीय स्थिति निर्मित हो गई है. दशकों से भाजपा का गढ़ रही बालाघाट विधानसभा में पहले प्रत्याशी की घोषणा को लेकर पेंच फंसा रहा, जिसकी तस्वीर साफ होने के बाद फिर एक नए पेंच की चर्चा, ना केवल बालाघाट विधानसभा बल्कि जिले में जोरों पर है. हालांकि इसको लेकर कोई सही जानकारी नहीं दे पा रहा है. लेकिन विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो एक बार फिर बालाघाट विधानसभा से 7 बार के विधायक और जिले के दो बार के सांसद एवं 36 सालों से जिले की राजनीति में लोहा मनवाकर राजनीतिक शिखर पर बैठे गौरीशंकर बिसेन 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
गौरीशंकर बिसेन ने भरा नामांकन: बालाघाट विधानसभा से भाजपा के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने नामांकन भर दिया है. यहां से भाजपा ने मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम को प्रत्याशी बनाया है. मंत्री बिसेन ने कहा कि ''बेटी की तबीयत खराब है, आगे कोई परेशानी न हो इस कारण सुरक्षा की दृष्टि से फॉर्म भरा है. बेटी की तबीयत ठीक होते ही वह फॉर्म भर देगी.''
बालाघाट सीट पर पुर्नविचार: हालांकि टिकिट घोषणा के बाद कठिन परिस्थिति में ही भाजपा ने प्रत्याशी बदलने का निर्णय लिया है. लेकिन अब जो खबरे आ रही हैं, उसके अनुसार पार्टी एक बार फिर इस सीट पर पुर्नविचार कर मंत्री गौरीशंकर बिसेन को अपना प्रत्याशी बना सकती है. चूंकि लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाजपा के लिए यह चुनावी लड़ाई, ना केवल सरकार को बचाए रखने बल्कि मान-सम्मान की लड़ाई भी है, जिसके चलते पार्टी बालाघाट विधानसभा सीट पर पुर्नविचार कर रहे है.
फिट नहीं हैं मौसमी: सूत्रों की मानें तो भाजपा के घोषित प्रत्याशी, मौसमी का चुनाव लड़ने के लिए फिट नहीं होना भी एक बड़ी वजह बताई जा रही है. बहरहाल बालाघाट विधानसभा सीट इस समय सुर्खियों में है, जहां चुनाव न लड़ने का ऐलान करने वाले गौरीशंकर बिसेन ने भाजपा से नामांकन जमा किया है, जबकि भाजपा ने उनकी बेटी मौसम को प्रत्याशी घोषित किया है.
-
VIDEO | "I will try to meet the party's expectations and will work towards creating history in Balaghat for the 8th time," says Mausam Bisen after being fielded from Balaghat Assembly seat in Madhya Pradesh.#MadhyaPradeshElections2023 pic.twitter.com/Ub95zLaiXG
— Press Trust of India (@PTI_News) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">VIDEO | "I will try to meet the party's expectations and will work towards creating history in Balaghat for the 8th time," says Mausam Bisen after being fielded from Balaghat Assembly seat in Madhya Pradesh.#MadhyaPradeshElections2023 pic.twitter.com/Ub95zLaiXG
— Press Trust of India (@PTI_News) October 21, 2023VIDEO | "I will try to meet the party's expectations and will work towards creating history in Balaghat for the 8th time," says Mausam Bisen after being fielded from Balaghat Assembly seat in Madhya Pradesh.#MadhyaPradeshElections2023 pic.twitter.com/Ub95zLaiXG
— Press Trust of India (@PTI_News) October 21, 2023
पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी: मध्य प्रदेश की बालाघाट विधानसभा सीट से मैदान में उतरने के बाद मौसम बिसेन ने कहा था कि ''मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी और 8वीं बार बालाघाट में इतिहास रचने की दिशा में काम करूंगी.''