ETV Bharat / state

बालाघाट में रोजगार मेले का आयोजन, कृषि मंत्री ने कहा- छोटे किसानों का बीमा प्रीमियम भरने पर विचार कर रही है सरकार

कृषि विकास मंत्री कमल पटेल शुक्रवार को बालाघाट पहुंचे, जहां उन्होंने सब्जी मंडी में 7 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वाहन पार्किंग स्थल एवं मंडी परिसर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की.

kamal patel bhumi pujan of mandi complex
कमल पटेल ने मंडी परिसर निर्माण का भूमिपूजन किया
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 9:27 PM IST

बालाघाट। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल शुक्रवार को बालाघाट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि, 'छोटे किसानों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा बीमा भरने को लेकर विचार किया जा रहा है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और प्रदेश कैबिनेट में चर्चा के पश्चात इस पर मुहर लग जाएगी.' मंत्री पटेल ने कहा कि, 'खरीफ में 2 प्रतिशत और रबी में डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम किसानों से बीमा के नाम पर ली जाती है. उदाहरण तौर पर 15 प्रतिशत की दर पर बीमा होता है तो उस स्थिति में किसान का 2 प्रतिशत बीमा प्रीमियम और शेष 13 प्रतिशत का प्रीमियम केंद्र और राज्य सरकार भर्ती है. बड़े किसानों से भी 2 प्रतिशत प्रीमियम और छोटे किसानों से भी 2 प्रतिशत प्रीमियम लिया जा रहा है, और शेष सरकार भर रही है तो ऐसी स्थिति में हम तय कर रहे हैं कि क्यों ना छोटे किसानों का पूरा प्रीमियम भरा जाए. जिससे उन्हें बीमा का लाभ मिले और डिफाल्टर होने से भी बच सके.'

बालाघाट में रोजगार मेला का आयोजन

मंडी परिसर निर्माण का भूमिपूजन: कृषि मंत्री कमल पटेल ने 4 नवंबर को बालाघाट प्रवास के दौरान इतवारी गंज बालाघाट स्थित परस्या साव जैविक सब्जी मंडी में 7 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वाहन पार्किंग स्थल एवं मंडी परिसर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. जिसके बाद आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के गृह ग्राम तुलसीग्राम पहुंचे, जहां पर उन्होंने कृषि मेला का शुभांरभ करते हुए निरीक्षण किया. इसके बाद सभा को संबोधित भी किया.

Bharat Jodo Yatra पर कमल पटेल का तंज, कांग्रेस खुद काे जोड़ ले, कार्यकर्ताओं में चल रहा पार्टी छोड़ो अभियान

पूर्व कृषि मंत्री की कमल पटेल ने की तारीफ: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि इस क्षेत्र के विधायक गौरीशंकर बिसेन मुझसे पहले प्रदेश के कृषि मंत्री रहे हैं. उनके कृषि मंत्री के कार्यकाल में प्रदेश को कृषि कर्मण पुरस्कार मिले हैं. पहले अनाज पैदा करने के मामले में पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश का नाम देश में पहचाना जाता था लेकिन अब मध्यप्रदेश कृषि उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बन गया है.

बालाघाट। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल शुक्रवार को बालाघाट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि, 'छोटे किसानों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा बीमा भरने को लेकर विचार किया जा रहा है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और प्रदेश कैबिनेट में चर्चा के पश्चात इस पर मुहर लग जाएगी.' मंत्री पटेल ने कहा कि, 'खरीफ में 2 प्रतिशत और रबी में डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम किसानों से बीमा के नाम पर ली जाती है. उदाहरण तौर पर 15 प्रतिशत की दर पर बीमा होता है तो उस स्थिति में किसान का 2 प्रतिशत बीमा प्रीमियम और शेष 13 प्रतिशत का प्रीमियम केंद्र और राज्य सरकार भर्ती है. बड़े किसानों से भी 2 प्रतिशत प्रीमियम और छोटे किसानों से भी 2 प्रतिशत प्रीमियम लिया जा रहा है, और शेष सरकार भर रही है तो ऐसी स्थिति में हम तय कर रहे हैं कि क्यों ना छोटे किसानों का पूरा प्रीमियम भरा जाए. जिससे उन्हें बीमा का लाभ मिले और डिफाल्टर होने से भी बच सके.'

बालाघाट में रोजगार मेला का आयोजन

मंडी परिसर निर्माण का भूमिपूजन: कृषि मंत्री कमल पटेल ने 4 नवंबर को बालाघाट प्रवास के दौरान इतवारी गंज बालाघाट स्थित परस्या साव जैविक सब्जी मंडी में 7 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वाहन पार्किंग स्थल एवं मंडी परिसर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. जिसके बाद आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के गृह ग्राम तुलसीग्राम पहुंचे, जहां पर उन्होंने कृषि मेला का शुभांरभ करते हुए निरीक्षण किया. इसके बाद सभा को संबोधित भी किया.

Bharat Jodo Yatra पर कमल पटेल का तंज, कांग्रेस खुद काे जोड़ ले, कार्यकर्ताओं में चल रहा पार्टी छोड़ो अभियान

पूर्व कृषि मंत्री की कमल पटेल ने की तारीफ: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि इस क्षेत्र के विधायक गौरीशंकर बिसेन मुझसे पहले प्रदेश के कृषि मंत्री रहे हैं. उनके कृषि मंत्री के कार्यकाल में प्रदेश को कृषि कर्मण पुरस्कार मिले हैं. पहले अनाज पैदा करने के मामले में पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश का नाम देश में पहचाना जाता था लेकिन अब मध्यप्रदेश कृषि उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.