ETV Bharat / state

बालाघाट में कोरोना का कहर बरकरार, 24 घंटे में मिले 39 नए कोरोना मरीज

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 2:50 PM IST

बालाघाट जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. 24 घंटे के अंदर फिर 39 मरीज सामने आए हैं. अब जिले में मरीजों की कुल संख्या 1,764 हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Corona havoc in Balaghat
बालाघाट में कोरोना का कहर

बालाघाट। जिले में कोरोना का कहर बरकरार है. पिछले 24 घंटे के अंदर 39 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 33 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस तरह जिले में अब तक कुल 1,764 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 1,449 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 293 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर को 39 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में बेड का इंतजाम किया गया है. कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट, बैहर और लांजी में 575 बेड और आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधा युक्त 105 बेड का इंतजाम किया गया है. 19 अक्टूबर की स्थिति में कोविड केयर सेंटर में 575 बेड मौजूद थे, जिनमें से 116 बेड मरीजों को दिए गए हैं और वहां सभी मरीजों का इलाज जारी है.

बालाघाट। जिले में कोरोना का कहर बरकरार है. पिछले 24 घंटे के अंदर 39 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 33 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस तरह जिले में अब तक कुल 1,764 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 1,449 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 293 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर को 39 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में बेड का इंतजाम किया गया है. कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट, बैहर और लांजी में 575 बेड और आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधा युक्त 105 बेड का इंतजाम किया गया है. 19 अक्टूबर की स्थिति में कोविड केयर सेंटर में 575 बेड मौजूद थे, जिनमें से 116 बेड मरीजों को दिए गए हैं और वहां सभी मरीजों का इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.