ETV Bharat / state

बालाघाटः 10 नए कोरोना मरीज आए सामने, कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 265 - कोरोना अपडेट

बालाघाट में 10 और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अब तक कुल 265 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं इनमें से 209 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

covid care center, balaghat
कोविड केयर सेंटर, बालाघाट
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:48 AM IST

बालाघाट। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि आईसीएमआर लैब जबलपुर और जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नॉट लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 10 और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इन 10 मरीजों के अलावा एक मरीज बालाघाट का स्टेशनरी व्यापारी है, जो अपने हार्ट का इलाज कराने नागपुर गया था और वहां पर कोरोना पॉजिटिव आया हैं. इन मरीजों की कांटेक्ट एवं ट्रेवल का पता किया जा रहा है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 265 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इनमें से 209 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

52 मरीजों का आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गएकोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. 3 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं लोगों के बीच कोरोना के संक्रमण रुका नहीं है. आए दिन कई लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए जा रहे हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा जारी है.

बालाघाट। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि आईसीएमआर लैब जबलपुर और जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नॉट लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 10 और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इन 10 मरीजों के अलावा एक मरीज बालाघाट का स्टेशनरी व्यापारी है, जो अपने हार्ट का इलाज कराने नागपुर गया था और वहां पर कोरोना पॉजिटिव आया हैं. इन मरीजों की कांटेक्ट एवं ट्रेवल का पता किया जा रहा है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 265 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इनमें से 209 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

52 मरीजों का आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गएकोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. 3 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं लोगों के बीच कोरोना के संक्रमण रुका नहीं है. आए दिन कई लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए जा रहे हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.