अशोकनगर। जिले में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मलेरिया विभाग ने एक कार्यशाला आयोजन किया. जिसमें विभाग ने मच्छरदानियों के वितरण से लेकर जागरूकता अभियान की जानकारी दी और आगामी रूपरेखा भी मीडिया के समक्ष रखी.
वही मच्छरों के काटने से लगातार जो बीमारियां पनप रही हैं. उन पर रोक लगाने के लिए मलेरिया विभाग काफी प्रयास कर रहा है. जहां छात्रावास, स्कूल, मोहल्ले, ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर विभाग के अधिकारियों ने लोगों को जागरूक किया और इसी के साथ बीमार लोगों का ब्लड सैंपल भी लिया गया, जिसका असर देखा जा सकता है. साल 2018 की तुलना में 2019 में मलेरिया पॉजिटिव की संख्या लगातार घटती दिखी है.
मलेरिया अधिकारी दीपा गंगेले ने बताया की मच्छरों से होने वाली बीमारी के बचाव और उपाय भी लोगों को बताए गए. इसके अलावा जो भी आगामी रूपरेखा तैयार की गई है, वो भी सभी मीडिया कर्मियों के समक्ष रखी गई. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 1 लाख 39 हजार सात सौ मच्छरदानियां वितरित की गई. ताकि मलेरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी लाई जा सकें.