अशोकनगर। मानसून के करवट बदलते ही जिले भर में बारिश का दौर लगातार जा रही है, जिसकी वजह से चंदेरी तहसील क्षेत्र स्थित महारानी लक्ष्मीबाई जलाशय (राजघाट बांध) के 6 गेट खोल दिए गए हैं, ताकि पानी की निकासी हो सके. वहीं एहतियात के तौर पर मध्यप्रदेश-यूपी को जोड़ने वाले इस पुल पर भी पूरी तरह से आवाजाही बंद कर दी गई है.
महारानी लक्ष्मीबाई बांध खोले जाने के बाद एक लाख क्यूसेक से भी अधिक पानी छोड़ा गया है. हालांकि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले राजघाट-ललितपुर मार्ग के पुल के तीन फीट नीचे से पानी जा रहा है. अगर बांध में जलस्तर बढ़ने की संभावना होती है, तो पुल पूरी तरह से डूबने की भी आशंका जताई जा रही है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं और वाहनों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है.