अशोकनगर। गुना सांसद डॉ केपी यादव की तमाम कोशिशों के बाद अशोकनगर को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. शिवराज सरकार ने अशोकनगर के लिए सेंट्रल स्कूल की मंजूरी दे दी है और सेंट्रल विद्यालय इसी सत्र से शुरू हो जाएगा. गुना सांसद अशोक नगर के लिए लंबे समय से सेंट्रल विद्यालय की मांग करते आ रहे थे, शिवराज सरकार के आने के बाद महज तीन महीने के अंदर ही सांसद की मांग को शिवराज सरकरा ने मंजूरी दे दी. हालांकि अभी सेंट्रल स्कूल की बिल्डिंग नहीं बन पाई है और सत्र भी इसी साल शुरू करवाना है. इसको देखते हुए पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने पुराने शासकीय बालक उच्चर उत्कृष्ट विद्यालय की खाली पड़ी बिल्डिंग का निरीक्षण किया है, पुराने उत्कृष्ट विद्यालय में नई बिल्डिंग बनने तक कक्षाएं लगाई जाएंगी.
पूर्व विधायक जज्जी ने बताया कि, अशोकनगर में सेंट्रल विद्यायल मंजूर हुआ है और इसी सत्र से विद्यालय को शुरू करने के लिए अधिकारियों के साथ पुराने उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया है, ताकि जब तक नई बिल्डिंग तैयार हो, तब तक इस बिल्डिंग में क्लासेस शुरू की जाएं. उन्होंने बताया कि, नई बिल्डिंग बनने में कम से कम डेढ़ साल तक का समय लग जाएगा और सत्र इसी साल शुरू होना है. बिल्डिंग बनते ही, नई बिल्डिंग में विद्यालय को शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसी के साथ डाइट की बिल्डिंग को मंजूरी मिल गई है, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ जगह का निरीक्षण किया है, जल्द ही जगह तय कर बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.