अशोकनगर। शहर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ. इसमें प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों समेत बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए. दौड़ में शामिल बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू करवाई. कार्यक्रम में कलेक्टर मंजू शर्मा, एसपी पंकज कुमावत और विधायक जजपाल सिंह जज्जी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि हर साल 31 अक्टूबर को आजाद भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है. वहीं 31 अक्टूबर को ही भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि होती है, जिसे राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है.
रन ऑफ यूनिटी का आयोजन शहर के गांधी पार्क से शुरू हुआ, जिसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं और अधिकारी शामिल हुए. रन फॉर यूनिटी सुभाष गंज स्थित रामलीला मंच तक पहुंची.
इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पर सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने दौड़ में शामिल लोगों पर फूल बरसाकर उनका उत्साहवर्धन किया. मैराथन में संस्कृति स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेंट थॉमस स्कूल विद्यालय के छात्र-छात्राएं, पुलिस टीम, शिक्षा विभाग एवं अन्य प्रशासनिक विभागों के अधिकारी शामिल हुए. आखिर में कलेक्टर मंजू शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों एवं बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई.