अशोकनगर। जीआरपी पुलिस ने ट्रेन से चोरी करने वाले एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. युवक के पास एक लैपटॉप और कुछ पैसे भी जब्त किए. युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.जीआरपी थाना प्रभारी जसवंत सिंह परमार ने बताया कि 26 अक्टूबर को जीआरपी थाने में अंकित जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका लैपटॉप चोरी हो गया है. शिकायत के बाद जीआरपी पुलिस ने अपनी टीम को सतर्क कर दिया था.
जिसके बाद बुधवार को सूचना मिली कि नगर के यादव कॉलोनी में चरण सिंह यादव निवासी दीपनाखेड़ा के पास लैपटॉप रखा हुआ है.युवक अशोकनगर की यादव कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. जिसके तुरंत बाद जीआरपी टीम ने उसके घर पर छापामार कार्रवाई की और लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया और मामले की जांच कर रही है.