अशोकनगर। जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है. जिसके चलते पुलिस विभाग ने यातायात जागरूकता अभियान की शुरूआत की. इस यातायात सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ में पुलिसकर्मियों ने हेलमेट लगाकर शहर के मुख्य चौराहों से जागरूकता रैली निकाली.
रैली के माध्यम से पुलिस ने वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों को पालन करने के संदेश दिए. इसके अलावा पुलिस वाहन में LED लगाकर चौराहों पर लोगों को ट्रैफिक के नियम बताए.
जागरूकता अभियान के इस मौके पर अशोक नगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी भी उपस्थित रहे. संबोधन के बाद विधायक और एसपी ने ट्रैफिक रथ को हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए रवाना किया.
इस दौरान एसपी रघुवंश भदौरिया ने बताया कि शहर में बगैर हेलमेट लगाने से कई मौतें हो चुकी हैं. गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाने से 70% मौतें रुक सकती हैं.