ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, GRP थाना प्रभारी सहित स्टाफ मुस्तैद - समाजसेवी शशांक जैन

लॉकडाउन के चलते अशोकनगर जिले में रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं स्टेशन पर जीआरपी थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स ही मुस्तैद रहा.

no-one-is-present-in-railway-station-in-ashoknagar
लॉकडाउन के दौरान स्टेशन पर पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 9:44 PM IST

अशोकनगर। देशभर में लॉकडाउन के चलते जहां लोगों का बाहर निकलना बंद हो गया है, तो वहीं अशोकनगर स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां केवल रेलवे मास्टर, रेलवे स्टाफ सहित जीआरपी एवं आरपीएफ थाने का पुलिस फोर्स दिखाई दे रहा है.

लॉकडाउन के दौरान स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें जीआरपी थाना अंतर्गत 10 स्टेशनों पर अपने प्वाइंंट लगाए गए हैं, जहां सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मी तैनात हैं.

जीआरपी थाना प्रभारी जसवंत सिंह परमार ने बताया कि वो लंबे समय से अशोकनगर जीआरपी थाने में पदस्थ हैं. इसके पहले लगभग 30 सालों से अन्य स्थानों पर भी ड्यूटी कर चुके हैं, लेकिन उनका कहना है कि इस तरीके का लॉकडाइन उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा. जहां सड़कों पर लोग और स्टेशन पर यात्री सहित ट्रेन तक नहीं दिखाई दे रही हैं. वहीं उन्होंने बताया कि हमारा स्टाफ रेलवे की सुरक्षा में तत्पर है.

इसके साथ ही समाजसेवी शशांक जैन एवं जीआरपी आरक्षक पवन जाट ने बताया कि लॉकडाउन के पहले ये नजारा उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा. वहीं स्टेशन पर अगर कोई व्यक्ति आ भी जाता है, तो उसको समझाकर अपने घर की ओर वापस कर दिया जाता है.

अशोकनगर। देशभर में लॉकडाउन के चलते जहां लोगों का बाहर निकलना बंद हो गया है, तो वहीं अशोकनगर स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां केवल रेलवे मास्टर, रेलवे स्टाफ सहित जीआरपी एवं आरपीएफ थाने का पुलिस फोर्स दिखाई दे रहा है.

लॉकडाउन के दौरान स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें जीआरपी थाना अंतर्गत 10 स्टेशनों पर अपने प्वाइंंट लगाए गए हैं, जहां सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मी तैनात हैं.

जीआरपी थाना प्रभारी जसवंत सिंह परमार ने बताया कि वो लंबे समय से अशोकनगर जीआरपी थाने में पदस्थ हैं. इसके पहले लगभग 30 सालों से अन्य स्थानों पर भी ड्यूटी कर चुके हैं, लेकिन उनका कहना है कि इस तरीके का लॉकडाइन उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा. जहां सड़कों पर लोग और स्टेशन पर यात्री सहित ट्रेन तक नहीं दिखाई दे रही हैं. वहीं उन्होंने बताया कि हमारा स्टाफ रेलवे की सुरक्षा में तत्पर है.

इसके साथ ही समाजसेवी शशांक जैन एवं जीआरपी आरक्षक पवन जाट ने बताया कि लॉकडाउन के पहले ये नजारा उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा. वहीं स्टेशन पर अगर कोई व्यक्ति आ भी जाता है, तो उसको समझाकर अपने घर की ओर वापस कर दिया जाता है.

Last Updated : Apr 5, 2020, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.