अशोकनगर/कटनी। इंदौर से ट्रक में लकड़ी भरने आए देवेंद्र राजपूत की मौत उसके बेटे के सामने ही हो गई. 11 केवी लाइन के नीचे ट्रक था, जिससे ट्रक में करंट फैल गया. इससे ट्रक में आग लग गई. इस दौरान व्यक्ति आग की चपेट में आया. पिता को आग में घिरता देख उसका बेटा देशराज चाहकर भी कुछ नहीं कर सका. उसकी आंखों के सामने पिता जिंदा जल गया.
बिजली लाइन से टकराया ट्रक : अशोकनगर के शाढौरा से 3 किलोमीटर दूर बलदाई गांव मे इन्दौर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह राजपूत (52) अपने ट्रक को लेकर लकड़ी भरने आया था. गांव मे 11 केवी विद्युत लाइन अधिक नीची होने से ब्रेक लगाते लगाते ही ट्रक उसमें टकरा गया. करंट से पिछले टायर मे आग लग गई. मृतक देवेंद्र का बेटा भी ट्रक में साथ था. उसे कुछ झटका लगा. उसने उतरकर देखा तो टायर ने आग पकड़ ली थी. जब तक वह कुछ सोच पाता, तब तक पिता करंट के तेज झटके से बचने ट्रक से कूद गया ओर पहिया के नीचे आ गया. पहिया मे लगी आग की चपेट में आकर जलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कटनी में यात्री बस में हादसा : कटनी जिले की तहसील बहोरीबंद के बाकल थाना अंतर्गत ग्राम सकरवारा(इमलिया) में एक यात्री बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिसमें 1 बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई. अन्य 2 लोग घायल हो गए. कटनी से बाकल के बीच चलने वाली यात्री बस सड़क के ऊपर से गुजरते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. बस की छत तार के सम्पर्क में आते ही लोगों को करंट का झटका महसूस हुआ. झटका लगते ही बस में मौजूद सवारियों ने कूदने का प्रयास किया. इसमें रूबी पिता रमेश उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी रीठी बस से नीचे उतरने का प्रयास करने लगी. तभी उसका पैर जमीन के सम्पर्क में आते ही विस्फोट हुआ. इस हादसे में बस में सवार नारायण यादव व सोनू साहू भी घायल हो गए.