अशोकनगर। एमपी में जैसे-जैसे चुनाव की नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे ही राजनेताओं का दौरा तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लगातार एमपी में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इन सभाओं में केंद्रीय मंत्री सिंधिया कांग्रेस पर भी निशाना साधने से पीछे नहीं हटते. सोमवार को सिंधिया अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा में ताबड़तोड़ सभाएं करने पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला तो बीजेपी सरकार की तारीफ की.
कांग्रेस पर सिंधिया का हमला: दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहली सभा मुंगावली विधानसभा, दूसरी अशोकनगर विधानसभा और चंदेरी विधानसभा के नईसराय में अमित शाह के साथ शिरकत करी. मुंगावली में आमसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि विकास और प्रगति की बात करो तो अगर किसी ने खंभा भी लगाया तो वह कमल के फूल ने किया है. 55 साल की सरकार रही. 55 साल में मेरे और आपके मध्य प्रदेश को गड्ढे में गाड़ के कांग्रेस छोड़ गई.
बीजेपी ने विकास और प्रगति की: सिंधिया ने कहा कि न सड़क थी, न सड़क थी, न पानी था और न बिजली थी. त्राही-त्राही मची थी. इससे उबारने का काम किसी ने किया है तो वह बीजेपी ने किया है. सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि अगर भगवान न करे, अगर वो जोड़ी की सरकार आई. के छोड़ गए.ना सड़क था,ना पानी था, ना बिजली थी. बस चारों ओर तरह ही त्राहि मची हुई थी, लेकिन 18 साल की भाजपा सरकार ने बीमारू मध्य प्रदेश राज्य को विकास और प्रगति राज्य बनाया है.
मजाकिया अंदाज में बोले सिंधिया: वहीं मुंगावली के लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया मजाकिया अंदाज में नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर वह (कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम ना लेते हुए) जोड़ी की सरकार आई तो 6 + 6 की योजना को ताला लगा देंगे. इसके बाद सिंधिया ने लोगों से भी प्रश्न करते हुए पूछा, कि इस तरह की सरकार आनी चाहिए....?