अशोकनगर। जिले की चंदेरी विधानसभा पर कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान 10 साल से विधायक हैं, ऐसे में इस सीट पर चुनाव के कुछ महीने पहले ही भाजपा ने कद्दावर नेता जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को उम्मीदवार घोषित किया है. रघुवंशी पूर्व विधायक एवं वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष है. मध्य प्रदेश में 39 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. यह 39 विधानसभा वो हैं जहां से वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं.
रघुवंशी बनाए गए चंदेरी से बीजेपी उम्मीदवार: बता दें कि जगन्नाथ सिंह रघुवंशी अशोकनगर विधानसभा से पूर्व विधायक रह चुके हैं. 2003 से 2008 तक उन्होंने विधायक का कार्यकाल पूर्ण किया. जिसके बाद 15 साल तक उन्होंने पार्टी के लिए काम किया. हालांकि, इस बीच पार्टी से नाराज होकर कांग्रेस में भी शामिल भी हो गए थे, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के साथ ही रघुवंशी भी भाजपा में शामिल हो गए थे. वहीं, 1 साल पहले हुए जिला पंचायत चुनाव में जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया गया. वह वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं. अब पार्टी ने उन्हें चंदेरी विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
पार्टी की झोली में डालूंगा सीट: भाजपा के उम्मीदवार बनने के बाद रघुवंशी ने कहा कि "मैं चुनाव जीतने के लिए लड़ रहा हूं. बीजेपी ने टिकट दिया है तो चंदेरी सीट जीतकर पार्टी की झोली में डाल कर दम लूंगा. पार्टी में कार्यकर्ताओं को टिकट मांगने का पूरा अधिकार है, लेकिन जब भाजपा के किसी कार्यकर्ता को टिकट मिल जाता है तो बाकी सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर उसका साथ देते हैं. यह परंपरा केवल भाजपा के अंदर है बाकी किसी पार्टी में यह परंपरा नहीं है.
एमपी में बीजेपी लिस्ट से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें: |
भाजपा बड़ा परिवार: रघुवंशी ने बताया कि "दो बार से चंदेरी सीट पर कांग्रेस का विधायक है, जिसके कारण वहां किसी तरह का विकास नहीं हुआ. चंदेरी विकास से महरूम है, लेकिन भाजपा के टिकट पर जीतने के बाद चंदेरी में विकास मैं लाकर दूंगा. बाकी मैंने अपने विधानसभा कार्यकाल में कई विकास कार्य किये. लेकिन मेरी किस्मत खराब थी जो मुझे मौका नहीं मिला. नहीं तो चंदेरी को आज चमन कर देता. उम्मीदवार बनाए जाने पर रघुवंशी ने भाजपा संगठन को श्रेय देते हुए कहा कि भाजपा में संगठन से ऊपर कोई नहीं होता. संगठन में भी जो लोग बैठे हुए हैं वह सभी संगठन द्वारा ही चुने गए हैं. हालांकि कांग्रेस में जाने की बात पर रघुवंशी ने कहा कि भाजपा बड़ा परिवार है. परिवार से नाराज होकर मैं चला गया था. लेकिन गया अकेला था और पार्टी में सिंधिया सहित कई लोगों के साथ वापस लौटा हूं."