ETV Bharat / state

MP BJP Rebellion: राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अशोकनगर के दिग्गज नेता अजय प्रताप यादव ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस ज्वाइन करेंगे - शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप

मध्यप्रदेश में चुनाव आते ही दलबदल की राजनीति जोर पकड़ती जा रही है. भाजपा द्वारा राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने वाले अशोकनगर के कद्दावर नेता स्व.देशराज सिंह यादव के बेटे अजय प्रताप यादव ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह 20 अक्टूबर को कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. MP BJP Rebellion

MP BJP Rebellion
BJP अशोकनगर के दिग्गज नेता अजय प्रताप सिंह यादव ने दिया इस्तीफा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 2:32 PM IST

MP BJP अशोकनगर के दिग्गज नेता अजय प्रताप सिंह यादव ने दिया इस्तीफा

अशोकनगर। मध्यप्रदेश में बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं. टिकट नहीं मिलने से वरिष्ठ नेता लगातार इस्तीफे देते जा रहे हैं. अशोकनगर के कद्दावर नेता अजय प्रताप यादव ने भी भाजपा छोड़ दी है. उन्होंने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. बंदूक के लाइसेंस में लाखों रुपए लेने के आरोप भी भाजपा सरकार पर उन्होंने लगाए. अजय प्रताप यादव के इस्तीफे से बीजेपी को करारा झटका लगा है. ग्वालियर अंचल में बीजेपी का साथ कई नेता अब तक छोड़ चुके हैं. MP BJP Rebellion

20 अक्टूबर को कांग्रेस का हाथ थामेंगे : मध्य प्रदेश में अगले माह विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता अपनी पार्टियां छोड़कर एक दूसरे की पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा सीट पर भी बीजेपी में बगावत हो गई. जहां भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय राव देशराज सिंह के बड़े बेटे यादवेंद्र सिंह यादव को कांग्रेस पार्टी ने मुंगावली से अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं यादवेंद्र के छोटे भाई अजय प्रताप यादव को भाजपा ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. इसके बाद अजय ने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर 20 अक्टूबर को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऐलान कर दिया है. MP BJP Rebellion

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप : भाजपा से इस्तीफा देने के बाद अजय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अधिकारी हमारी कोई भी बात नहीं मानते थे. जबकि हमारे पास ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग मदद मांगने के लिए आते थे. लेकिन जब अधिकारी या वरिष्ठ नेताओं से बात की जाती थी तो प्रशासनिक एवं राजनीतिक स्तर से कोई भी कार्य नहीं हो पाता था. राजनीति के क्षेत्र में रहने के बाद अगर लोगों के काम नहीं हो पा रहे थे तो ऐसी पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं. इसलिए दुखी मन से बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दिया है. MP BJP Rebellion

MP BJP अशोकनगर के दिग्गज नेता अजय प्रताप सिंह यादव ने दिया इस्तीफा

अशोकनगर। मध्यप्रदेश में बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं. टिकट नहीं मिलने से वरिष्ठ नेता लगातार इस्तीफे देते जा रहे हैं. अशोकनगर के कद्दावर नेता अजय प्रताप यादव ने भी भाजपा छोड़ दी है. उन्होंने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. बंदूक के लाइसेंस में लाखों रुपए लेने के आरोप भी भाजपा सरकार पर उन्होंने लगाए. अजय प्रताप यादव के इस्तीफे से बीजेपी को करारा झटका लगा है. ग्वालियर अंचल में बीजेपी का साथ कई नेता अब तक छोड़ चुके हैं. MP BJP Rebellion

20 अक्टूबर को कांग्रेस का हाथ थामेंगे : मध्य प्रदेश में अगले माह विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता अपनी पार्टियां छोड़कर एक दूसरे की पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा सीट पर भी बीजेपी में बगावत हो गई. जहां भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय राव देशराज सिंह के बड़े बेटे यादवेंद्र सिंह यादव को कांग्रेस पार्टी ने मुंगावली से अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं यादवेंद्र के छोटे भाई अजय प्रताप यादव को भाजपा ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. इसके बाद अजय ने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर 20 अक्टूबर को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऐलान कर दिया है. MP BJP Rebellion

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप : भाजपा से इस्तीफा देने के बाद अजय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अधिकारी हमारी कोई भी बात नहीं मानते थे. जबकि हमारे पास ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग मदद मांगने के लिए आते थे. लेकिन जब अधिकारी या वरिष्ठ नेताओं से बात की जाती थी तो प्रशासनिक एवं राजनीतिक स्तर से कोई भी कार्य नहीं हो पाता था. राजनीति के क्षेत्र में रहने के बाद अगर लोगों के काम नहीं हो पा रहे थे तो ऐसी पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं. इसलिए दुखी मन से बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दिया है. MP BJP Rebellion

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.