अशोकनगर। जिले भर के वकीलों ने सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. वकीलों ने जिला अभिभाषक संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. वकीलों ने काम बंद कर आज का दिन प्रतिवाद दिवस के रूप में मनाया.
⦁ एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर वकीलों का विरोध प्रदर्शन.
⦁ वकीलों ने जिला अभिभाषक संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
⦁ वकीलों ने काम बंद कर आज का दिन प्रतिवाद दिवस के रूप में मनाया.
⦁ जिला अभिभाषक संघ काफी समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग कर रहा है.
यह है पूरा मामला
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष जगत नारायण राजोरिया ने कहा कि राज्य अधिवक्ता परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा दरवेश यादव जी की हत्या की गई. पिछले कई सालों से वकीलों पर लगातार हमले और उनकी हत्या की जा रही है. वकीलों पर हमलों को रोकने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बेहद जरूरी है.