अशोकनगर। जिले में पली-बढ़ी कृतिका कामरा अमेजॉन प्राइम के वेब सीरीज तांडव में नजर आएंगी. सीरीज में सैफअली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर और मोहम्मद जीशान जैसे बड़े सितारों ने काम किया है.
टीवी शो से लोकप्रिय हुईं कृतिका कामरा
टीवी कलाकार कृतिका कामरा टीवी शो 'कितनी मोहब्बत है' से लोकप्रिय हुई. अब वेब सीरीज तांडव में नजर आएगी. जिसके 9 एपिसोड हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. जिन्होंने टाइगर जिंदा है, सुल्तान, भारत जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. भारी भरकम स्टारकास्ट वाली यह वेब सीरीज पॉलिटिकल ड्रामा है. कृतिका कामरा इस तांडव वेब सीरीज में सनामीर का किरदार निभा रही हैं. उनका किरदार काफी रहस्यमय पूर्ण है. राजधानी की पृष्ठभूमि पर बनाई यह सीरीज सत्ता के बंद और उलझे हुए गलियारों पर प्रस्तुत की जाएगी.
तांडव से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं कृतिका
तांडव की शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई है. तांडव में कृतिका अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. डिंपल कपाड़िया का भी यह डिजिटल डेब्यू है. 200 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट है. जिसमें म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान हैं. वेब सीरीज के सभी 9 एपिसोड एक ही दिन में आ रहे हैं. जिन्हें कभी भी देखा जा सकता है. अनेक टीवी शो करने के बाद 2018 में कृतिका ने मित्रों मूवी से डेब्यू किया था. कृतिका के पिता डॉ. रवि कामरा दंत चिकित्सक हैं और अशोकनगर जिले के आनंदपुर ट्रस्ट के सुखपुर हॉस्पिटल में अपनी सेवा दे रहे हैं. उनकी मां कुमकुम कामरा न्यूट्रीशनिस्ट हैं. कृतिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अशोकनगर के तारा सदन स्कूल में हासिल की है. जहां से उनके मित्रों ने उन्हें इस वेब सीरीज की सफलता की शुभकामनाएं दी हैं.