ETV Bharat / state

नगर पालिका की JCB के निजी उपयोग पर उठे सवाल, CMO ने जांच की कही बात - अशोकनगर

नगरपालिका की जेसीबी से रात के अंधेरे में निजी काम किया जा रहा है. साहू समाज की धर्मशाला में रात 12 बजे मोरम बिछाने के दौरान मीडियाकर्मी पहुंचे तो जेसीबी चालक ने मशीन बंद करके मुंह ढक लिया और जेसीबी में ही बैठा रहा. सीएमओ ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है.

JCB का किया जा रहा निजी उपयोग
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 7:53 PM IST

अशोकनगर। नगरपालिका की जेसीबी से रात के अंधेरे में निजी काम किया जा रहा है. साहू समाज की धर्मशाला में रात 12 बजे मोरम बिछाने के दौरान मीडियाकर्मी पहुंचे तो जेसीबी चालक ने मशीन बंद करके मुंह ढक लिया और जेसीबी में ही बैठा रहा. सीएमओ ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है.

JCB का किया जा रहा निजी उपयोग

ये है पूरा मामला

⦁ नगर पालिका की जेसीबी से देर रात किया जा रहा निजी काम.
⦁ जेसीबी से धर्मशाला में देर रात मोरम बिछाने का किया जा रहा काम.
⦁ नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला साहू को स्थानीय लोगों ने धर्मशाला के खाली जगह में पानी भरे होने से मच्छर पनपने की शिकायत की थीः चालक
⦁ नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर वह जेसीबी से मोरम बिछाने का काम कर रहा था.
⦁ नगर पालिका सीएमओ को नहीं थी जानकारी, जबकि हर निर्णय का अधिकार सीएमओ का ही होता है.
⦁ नगर पालिका सीएमओ शमशाद पठान ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जांच कराने की बात कही है.

अशोकनगर। नगरपालिका की जेसीबी से रात के अंधेरे में निजी काम किया जा रहा है. साहू समाज की धर्मशाला में रात 12 बजे मोरम बिछाने के दौरान मीडियाकर्मी पहुंचे तो जेसीबी चालक ने मशीन बंद करके मुंह ढक लिया और जेसीबी में ही बैठा रहा. सीएमओ ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है.

JCB का किया जा रहा निजी उपयोग

ये है पूरा मामला

⦁ नगर पालिका की जेसीबी से देर रात किया जा रहा निजी काम.
⦁ जेसीबी से धर्मशाला में देर रात मोरम बिछाने का किया जा रहा काम.
⦁ नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला साहू को स्थानीय लोगों ने धर्मशाला के खाली जगह में पानी भरे होने से मच्छर पनपने की शिकायत की थीः चालक
⦁ नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर वह जेसीबी से मोरम बिछाने का काम कर रहा था.
⦁ नगर पालिका सीएमओ को नहीं थी जानकारी, जबकि हर निर्णय का अधिकार सीएमओ का ही होता है.
⦁ नगर पालिका सीएमओ शमशाद पठान ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जांच कराने की बात कही है.

Intro:अशोकनगर। नगर पालिका में भ्रष्टाचार का आलम किस तरह व्याप्त है.इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है. आमजन की परेशानियों के लिए नगर पालिका की मशीनरी का प्रयोग किया जाता है. लेकिन जब जनता के पैसों से खरीदी हुई इन मशीनों का दुरुपयोग अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते निजी स्वार्थ मैं लगने लगे, तो इससे ज्यादा शर्म की बात क्या होगी...?
राजनीतिक लोगों के दबाव के कारण आला अधिकारी भी ऐसे मामलों में कोई ठोस कार्यवाही करने से बचते नजर आते हैं. नगरपालिका की जेसीबी मशीन द्वारा साहू समाज की धर्मशाला में रात 12:00 बजे मोरम बिछाने का कार्य किया जा रहा था. मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद कार्य बंद कर चालक मशीन को लेकर मौके से फरार हो गया. हालांकि सीएमओ ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है.



Body:ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें नगर पालिका की जेसीबी मशीन द्वारा साहू समाज की धर्मशाला में देर रात मोरम बिछाने का कार्य किया जा रहा था. जब इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने मीडिया को दी तो मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे. जहां मीडिया कर्मियों की पहुंचने की जानकारी लगते ही जेसीबी चालक ने मशीन बंद कर दी. और अपना मुंह छुपा कर जेसीबी में बैठा रहा. काफी देर तक अंदर जेसीबी मशीन बैठने के बाद जब वह बाहर निकला तो, उससे देर रात काम करने का कारण पूछा गया. जेसीबी चालक सोनगिर गोस्वामी ने बताया की नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला साहू के पास स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी.कि धर्मशाला में खाली जगह में पानी भरा होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं. जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष के आदेश अनुसार मैं यहां जेसीबी मशीन से मोरम बिछाने का कार्य कर रहा हूं.
नगर पालिका में जितनी भी शासकीय संपत्ति है. इस को संरक्षित रखने का अधिकार नगर पालिका सीएमओ को है.लेकिन नगर पालिका की संपत्ति का प्रयोग देर रात निजी भूमि में यदि कोई कार्य करते पाया जाता है.तो इसका जिम्मेदार नगर पालिका प्रबंधन को माना जाएगा. जब इस संबंध में सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने अपने आप को इस पूरे मामले से अनभिज्ञ बताते हुए मामले की जांच कराने की बात कही गई.



Conclusion:इस पूरे मामले में जब नगर पालिका सीएमओ शमशाद पठान से बात की गई. तो उन्होंने बताया की यह मामला मुझे आपके द्वारा बताया गया है. और इस तरीके से यदि ड्राइवर द्वारा मशीन का प्रयोग निजी कार्य में किया जा रहा था, तो इसकी जानकारी ड्राइवर से ली जाएगी. रही बात अध्यक्ष की तो उनसे भी इस संबंध में बातचीत की जाएगी,एवं आगे से इस तरह के किसी भी काम के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया जाएगा कि कहीं भी किसी भी काम से अगर जाना हो तो इसकी सूचना सबसे पहले मुझे दे.
बाइट- शमशाद पठान, नगर पालिका सीएमओ
बाइट- सोनगिर गोस्वामी, जेसीबी चालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.