अशोकनगर। जिले के मुंगावली में आफत की बारिश अपना कहर बरपा रही है, यहां बीती रात से हो रही बारिश के कारण शहर में जल भराव के हालात बन गए है. तालाब ओवरफ्लो हो गए और सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.
भारी बारिश के कारण मुगावली थाने में भी पानी भर गया, जिससे पुलिसकर्मियों को परेशानियों के बीच बैठकर काम करना पड़ रहा है. शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया. गौरतलब है कि पिछले दिनों हाई प्रोफाइल दौरे के चलते प्रशासन ने शहर की सड़कों और नालियों को दुरुस्त कराया था, लेकिन इसके बाद भी केवल एक दिन की बारिश ने शहर का हाल बेहाल हो गया.